US से F16 के बाद अब रूस से कामोव हेलिकॉप्टर डील की तैयारी में भारत

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 11:02 AM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका से भारत में एफ 16 लडाकू विमान बनाने के करार के बाद अब भारत और रूस के बीच नए फाइटर एयरक्राफ्ट और कामोव हेलिकॉप्टर डील हो सकती है। गौरतलब है कि कल सोमवार को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन नेे भारत में एफ-16 लडाकू विमान बनाने के लिए टाटा समूह से करार किया।

अरूण जेटली रूस के दौरे पर जाएंगे:
अरूण जेटली 20 जून को रूस की 4 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरे के दौरान भारत और रूस में 5वीं जनरेशन के फाइटर एयरक्राफ्ट और कामोव हेलिकॉप्टर डील होने की संभावना है। दरअसल अरूण जेटली के दौरे से पहले रूस की डिफेंस कमेटी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि भारत हमारे से 5वीं जेनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट ही खरीद सकता है। हांलांकि अभी तक इस डील में पैसों को लेकर बातचीत चल रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

साथ ही माना जा रहा है कि जेटली के रूस दौरे के दौरान 464 टी-90 टैंक्स खरीद को लेकर भी बात हो सकती है।
अमेरिका से हुआ यह समझौता:
भारत में एफ-16 ब्लॉक 70 के उत्पादन के लिए लॉकहीड मार्टिन और टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड के बीच ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इससे देश के निजी क्षेत्र में रक्षा उत्पादों के उत्पादन को बढावा मिलेगा।

ये भी पढ़ें - जीएसटी 30 जून की रात को ही लागू हो जाएगा, होटल-रेस्तरां के लिए कर दरें तय