नॉर्थ कोरिया से रिहा हुए अमेरिकी छात्र की मौत, ट्रंप ने साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 जून 2017, 10:09 AM (IST)

शिकागो। नॉर्थ कोरिया की जेल से कोमा की हालत में रिहा हुए अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर की मौत हो गई है। अमेरिकी छात्र ओटो वार्मबेयर पर नॉर्थ कोरिया का प्रोपेगेंडा पोस्टर चेारी करने की कोशिश का आरोप लगाया था। इस आरोप में ओटो को 15 साल की सजा सुनाई गई थी। ओटो को पिछले मंगलवार 13 जून को रिहा किया गया था। ओटो को 17 माह तक जेल में रखा गया। पिछले सप्ताह ही उन्हें इलाज के लिए नॉर्थ कोरिया से लाया गया था। दरअसल ओटो को गंभीर दिमागी चोट लगी थी। इसके छह दिनों बाद ओहायो के सिनसिनाटी में उसका निधन हो गया। ओटो के परिवार का कहना है कि उत्तर कोरिया के हाथों हमारे बेटे को जिस तरह से यातना दी गई उससे स्पष्ट था कि यही होने वाला है।
यह है मामला :
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जिनिया का छात्र ओटो वार्मबेयर पर्यटक के तौर पर नॉर्थ कोरिया घूमने गया था। वहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले वर्ष मार्च में उसे उत्तर कोरिया के एक होटल का राजनीतिक पोस्टर चुराने के आरोप में 15 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। 17 माह जेल में रखने के बाद वार्मबेयर को रिहा कर दिया गया। इसके बाद उनको अमेरिका वापस लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
ट्रंप ने साधा निशाना :

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने युवक की मौत को लेकर उत्तर कोरिया पर निशाना साधा है। ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के शासन को बर्बर बताया है। ट्रंप ने छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खराब चीजें हुई थीं, लेकिन अच्छी बात थी कि वह अपने माता-पिता के पास लौट आए थे। साथ ही उन्होनें कहा कि पीड़ित को लेकर शोकाकुल होने के साथ अमेरिका एक बार फिर उत्तर कोरियाई शासन की बर्बरता की निंदा करता है।

ये भी पढ़ें - अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे