निर्माणधीन ओवर ब्रिज पर गिट्टी लदे लोडर ट्रक की चपेट में आने से मज़दूर की मौत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 जून 2017, 8:14 PM (IST)

असगर नकी,सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के इस ज़िले में फैज़ाबाद-इलाहाबाद नेशनल हाईवे पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में निर्माणधीन ओवर ब्रिज पर गिट्टी लदे एक लोडर ट्रक की चपेट में आने से मज़दूर की मौत हो गई। जिसके बाद वहां अफरातफरी मच गई जबकि साथी मज़दूरों ने काम बंद कर दिया।


ये है पूरा मामला

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कैलाश नगर इलाके में आज उस समय हड़कम्प और अफरा तफरी मच गई जब एक लोडर ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से एक मजदूर की मौत हो गयी है।
ये हादसा उस वक्त हुआ जब फैजाबाद-वाराणसी राजमार्ग पर बन रहे ओवर ब्रिज पर एक लोडर ट्रक गिट्टी लादकर चढ़ रहा था।


लोडर ट्रक जैसे ही ब्रिज पर खड़ा हुआ वहां काम कर रहे मजदूर गिट्टी उतारने के लिए ट्रक के पीछे जा खड़े हुए कि अचानक ड्राइवर की लापरवाही के चलते लोडर ट्रक तेजी से पीछे की तरफ जाने लगा जिसके चलते ट्रक के पीछे खड़े मजदूर की ट्रक के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गयी।
उधर जब ये हादसा हुआ तो ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फरार लोडर ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू