‘हार्दिक पांड्या जैसे खिलाडी का आगे बढ़ कर प्रदर्शन करना जरूरी’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 जून 2017, 1:12 PM (IST)

मुंबई। इंग्लैंड में जारी चैंपियंस ट्रॉफी में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं, जबकि वे मीडियम पेसर और आक्रामक बल्लेबाज के रूप में काफी कुछ योगदान दे सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने कहा कि भारतीय टीम काफी संतुलित है। उनके पास रविचंद्रन अश्विन भी है।

उन्हें जरूरत है कि हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी आगे बढ़ कर प्रदर्शन करे। यह करीबी मुकाबला होगा, लेकिन कहना होगा कि पाकिस्तान की गेंदबाजी थोड़ी बेहतर है और भारत की बल्लेबाजी बेहतर है। टैट का मानना है कि भारत का पलड़ा भारी है।

टैट ने कहा कि भारत प्रबल दावेदार है। भारत के पास एक से बढ़ कर एक बल्लेबाज है। हालांकि पाकिस्तान ने भी कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है और कुछ अच्छी जीत दर्ज की हैं। पाकिस्तानी टीम में हसन अली हैं, उनका गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा बेहतर है।

इमरान खान ने पाकिस्तान को दी यह नसीहत

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान ने फाइनल से पहले अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा है कि यहां जीत हासिल कर टीम के पास अपना सम्मान बहाल करने का मौका रहेगा और उसे हर हाल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इमरान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के पास सुनहरा मौका होगा कि वह यहां जीते और टूर्नामेंट की शुरुआत में मिली हार का बदला चुकाए।

टीम के पास अपना सम्मान बहाल करने का मौका रहेगा। पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने टीम को नसीहत देते हुए कहा कि पाकिस्तान को अब अपनी गलतियों से सबक लेते हुए आगे इससे बचना होगा। यदि पाकिस्तान टॉस जीते, तो पहले बल्लेबाजी ही करे। टीम ने अच्छा स्कोर किया तो हमारे पास इसका बचाव करने के लिए स्तरीय गेंदबाज मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - कोहली-अश्विन के सामने इनसे पार पाने की चुनौती, देखें टॉप-10