गंभीर चाहते हैं फाइनल में इन्हें मिले अंतिम एकादश में जगह

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 जून 2017, 12:30 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच 10 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टक्कर होने जा रही है। लंदन के केनिंगटन ओवल में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले के लिए प्रशंसकों के साथ मौजूदा व पूर्व खिलाडिय़ों में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

इस बीच भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने कोई बड़ी मुश्किल खड़ी नहीं कर पाएंगे। पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, जुनैद खान और हसन अली की तिकड़ी है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में काफी बढिय़ा प्रदर्शन कर रही है।

खास तौर से इन्होंने श्रीलंका व इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। गंभीर ने कहा कि भारत-पाक मुकाबला कई वर्षों से भारत की बल्लेबाजी और पाकिस्तान की गेंदबाजी के बीच रहा है। पहले यह शोएब अख्तर और उमर गुल व हमारे बीच होता था और अब आमिर उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैंं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हालांकि टूर्नामेंट में अब तक सपाट विकेट को देखते हुए मुझे भारत के लिए कोई खतरा नहीं दिखता। हो सकता है कि अगर हालात अच्छे होते हैं तो आमिर सामान्य से कुछ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं। गंभीर को लगता है कि तेज गेंदबाज उमेश यादव को अंतिम एकादश में वापस लाना चाहिए।

पिछले दो मैच से उनके स्थान पर रविचंद्रन अश्विन खेल रहे हैं। गंभीर ने कहा कि मैं जानता हूं कि यह काफी पेचीदा है लेकिन ओवल की पिच के उछाल व उपमहाद्वीपीय टीम के स्पिन के खिलाफ सहज होने से मैं उमेश को खिलाना चाहूंगा।

ये भी पढ़ें - डेविड वार्नर ने इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी, जानें...