‘पाकिस्तान की कमजोरी और मजबूती से वाकिफ है टीम इंडिया’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 16 जून 2017, 1:39 PM (IST)

बर्मिंघम। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले ग्रुप मैच में भले ही उन्होंने पाकिस्तान को मात दी है, लेकिन फाइनल मैच में उसे चिर प्रतिद्वंद्वी से सावधान रहने की जरूरत है। कोहली का कहना है कि अपने पहले मैच में हारने के बाद पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के दो ग्रुप मैचों में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीम को हराया है और उसके बाद इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।

भारतीय कप्तान ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को कमतर आंकना सही नहीं होगा। उसने अपने प्रदर्शन को लेकर काफी चीजों में बेहतर रूप से सुधार किया है। कोहली ने कहा, पाकिस्तान ने अपनी कुछ चीजों में काफी बेहतर रूप से सुधार किया है। उन्होंने ऐसी टीमों को हराया है, जो उनसे अधिक मजबूत थीं। यह प्रदर्शन दिखाता है कि वे एक टीम के तौर पर किस प्रकार से मैदान पर उतरते हैं।

उन्होंने कहा, फाइनल में हालांकि, किसी भी टीम के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण ही होता है, क्योंकि एक बार आप सोच लेते हैं कि प्रतिद्वंद्वी टीम बड़ी है, तो आपकी मानसिकता बदल जाती है। कोहली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में टीम वैसा ही प्रदर्शन करेगी, जैसी वह अब तक करती आई है, क्योंकि उनकी टीम पाकिस्तान की कमजोरी और मजबूती से वाकिफ है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार को द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित को आराम देने के फैसले पर बोले कोहली

वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रोहित शर्मा को शामिल न कर उन्हें आराम देने के फैसले को टीम के कप्तान विराट कोहली ने सराहा है। कोहली ने कहा कि हिप सर्जरी के बाद रोहित की फिटनेस पर निगरानी रखने की जरूरत है। भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर वह पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरूआत 23 जून से होगी, जो छह जुलाई तक चलेगी।

इकलौता टी20 मैच नौ जुलाई को खेला जाएगा। कोहली ने कहा कि रोहित को टीम के साथ इस साल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में खेलना है और इस कारण वे वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं हैं। कप्तान ने कहा, रोहित ने वापसी के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेला, जो काफी थका देने वाला था। बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम की घोषणा की गई।

रोहित की हिप सर्जरी हुई है और इस कारण सर्जरी वाली जगह की मांसपेशियां नाजुक होती है। उन्हें सेमीफाइनल मैच के दौरान भी थोड़ी दर्द की शिकायत हुई थी। कोहली ने कहा कि हमें रोहित की क्षमता पर कोई शक नहीं है, लेकिन हम उन्हें आगे की सीरीज के लिए फिट रखना चाहते हैं। अभी तक हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा है। इसलिए, उन्हें आराम देना जरूरी है, क्योंकि आने वाली सीरीज में उनकी बल्लेबाजी हमारे लिए काफी मायने रखेगी।

ये भी पढ़ें - इस मामले में सचिन-सौरव हैं दूसरे स्थान पर, जानें...