अल्पसंख्यकों की शिक्षा व्यवस्था होगी बेहतर- परमिंदर कटारिया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 जून 2017, 3:39 PM (IST)

मुकेश बघेल,गुरुग्राम। गुरुग्राम के निवर्तमान डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधमंडल ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सैयद गैरुल हसन रिजवी से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात की। इस दौरान अल्पसंख्यकों के कल्याण लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के अलावा सरकार के अन्य जनहितैषी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। परमिंदर कटारिया ने कहा कि बातचीत के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की शिक्षा पर विचार हुआ। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर केन्द्र सरकार विशेष रुप से बल दे रही है।

परमिंदर कटारिया ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के साथ अध्यक्ष से तीन तलाक मुद्दे पर भी चर्चा हुई। इस पर सैयद गैरुल हसन ने कहा कि भाजपा की सरकार ने तीन तलाक को समाप्त कर अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं का सम्मान किया है। सरकार के इस निर्णय की सराहना खुद ही अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं और समाज के अन्य लोग कर रहे हैं। परमिंदर कटारिया ने कहा कि विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार को अल्पसंख्यक समुदाय का विरोधी करार देने की राजनीति कर रही हैं जबकि हकीकत यह है कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए जितनी योजनाएं भाजपा सरकार ने चलाई है उतना कभी किसी अन्य सरकारों ने नहीं किया।

गैर भाजपा दलों ने हमेशा से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दुर्दशाग्रस्त रखकर वोट बैंक की राजनीति की। जबकि भाजपा सरकार ने इस वर्ग के लोगों को भी सामाजिक न्याय देने का काम किया है। प्रतिनिधिमंडल में परमिंदर कटारिया के साथ सोनू वालिया, सुमित अरोड़ा, रविद्र त्यागी, पंकज धारीवाल, सत्यवान सिंह, मोहम्मद रजाक, उमेश अरोड़ा, संदीप सिंह, जुगल रैना व विरेन्द्र दलाल आदि शामिल रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे