लागत 400 करोड, लक्ष्य ‘बाहुबली’, दो सुपर सितारे, प्रदर्शन पूर्व 200 करोड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 जून 2017, 12:45 PM (IST)

वर्ष 2017 दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली निर्देशक एस.शंकर की साईफाई फिल्म 2.0 को अब आगामी वर्ष प्रदर्शित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके विशेष वीएफएक्स दृश्यों के चलते फिल्म प्रदर्शन में देरी हो रही है। हालांकि इस फिल्म का फस्र्ट लुक, टीजर और पोस्टर को ग्रैंड तरीके से रिलीज किया गया था। मुंबई में हुए इस समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट 400 करोड है, जो बाहुबली की दो फिल्मों के बराबर है। निर्देशक शंकर की यह फिल्म भारत के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म है। इस फिल्म के सैटेलाइट अधिकारों को जी टीवी ने 110 करोड में खरीदा है और इसके थियटर राइट्स को 80 करोड में बेचा गया है। इस तरह से रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म ने प्रदर्शन पूर्व ही 190 करोड की आमदनी कर ली है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शेष बजट की रकम दक्षिण भारत में प्रदर्शन के बाद हासिल हो जाएगी और हिन्दी भाषी क्षेत्र में प्रदर्शित होने वाले वर्जन से जो कमाई होगी वह इस फिल्म का शुद्ध मुनाफा होगा। शंकर की इस फिल्म का लक्ष्य भारतीय बॉक्स ऑफिस और वैश्विक स्तर पर निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म बाहुबली को मात देना है। बाहुबली सीरीज ने वैश्विक स्तर पर बॉक्स ऑफिस पर अब तक लगभग 2200 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म के हिन्दी में डब वर्जन ने 500 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है और अब यही उम्मीद रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म से की जा रही है इसका हिन्दी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली के लक्ष्य को भेदने में सफल होगा या नहीं।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न

हालांकि हिन्दी भाषी क्षेत्रों में रजनीकांत की फैन फॉलोइंग कम है लेकिन अक्षय कुमार यहां के चर्चित और सफल सितारों में शामिल होते हैं। वैसे भी अब दर्शक दक्षिण के सितारों की फिल्मों को देखना पसन्द कर रहे हैं ऐसे में हो सकता है रजनीकांत एमी जैक्सन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बडा धमाका करने में सफल हो जाये। बाहुबली-2 ने जहां भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया है वहीं 2.0 भी कई मामले में पीछे रहने वाली नहीं है। 2.0 राजामौली की फिल्म द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों को और आगे ले जाने के लिए तैयार हो रही है। जानकारी के मुताबिक यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी। हालांकि इस कतार में अभी बी.आर. शेट्टी के प्रोडक्शन से बन रही ‘महाभारत’ भी है जिसका बजट तकरीबन 1000 करोड रुपए है।

ये भी पढ़ें - अर्जुन के साथ संबंध की बात पर तुनकी मलाइका, जवाब सुन हो जाएंगे सन्न