नीतीश की मोदी सरकार को चुनौती: आज ही करा लें यूपी-बिहार में चुनाव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 जून 2017, 1:50 PM (IST)

पटना। देश के कई हिस्सों में चल रहे किसान आंदोलनों को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मोदी सरकार पर बडा हमला बोला है। आज सोमवार को एक कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने किसानों के लिए राष्ट्रीय नीति ना बनाने को लेकर मोदी सरकार को आडे हाथों लिया। साथ ही उन्होनें महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ बताने पर अमित शाह पर भी निशाना साधा। नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 के चुनाव से पहले बीजेपी ने किसानों के मुद्दे पर तमाम वादे किए थे। नीतीश ने कहा कि तब मोदीजी बीजेपी के पीएम उम्मीदवार थे। उन्होनें उस समय बीजेपी के घोषधा पत्र में किसानों के लिए कई वादे किए लेकिन मोदी सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए और आज किसानों को उनकी उपज की उचित कीमत नहीं मिल रही है।

साथ ही उन्होनें कहा कि सबसे पहले तो किसानों के लिए उत्पादन मूल्य का निर्धारण होना चाहिए। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसान आंदोलनों के संदर्भ में नीतीश ने कहा कि समस्या खडी होने पर लोन माफ कर देना जैसे उपायों से फौरी तौर पर तो राहत मिल जाएगी लेकिन कृषि संकट दूर नहीं होगा। नीतीश ने कहा कि किसान की आमदनी ग्रुप डी के कर्मचारी से भी कम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उनके लिए राष्ट्रीय स्तर पर सोच विकसित करनी होगी। उन्होनें कहा कि विभिन्न प्रांतों में लोग आज आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो यह वाकई में किसान संकट है।
अमित शाह पर साधा निशाना:
नीतीश कुमार ने अमित शाह द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर भी निशाना साधा। नीतीश ने बिना नाम लिए कहा कि देश में संवेदनहीनता और इनटॉलरेंस के बढते माहौल से गांधी के विचार ही मुक्ति दिलाएंगे। साथ ही उन्होनें कहा कि पिछले दिनों किसी ने बिहार में फिर से चुनाव कराने को कहा। नीतीश ने कहा कि मैं बिहार में कल ही चुनाव कराने को तैयार हूं लेकिन यूपी में भी चुनाव कराइए। अगर हिम्मत है तो ऐसा करें, बिहार में कल ही चुनाव करा दूंगा।

ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग