विश्व कप क्वालीफायर : इंग्लैंड-स्कॉटलैंड ने खेला 2-2 से ड्रा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 जून 2017, 12:24 PM (IST)

ग्लासगो। इंग्लैंड का 2018-विश्व कप क्वालीफायर में शनिवार रात को स्कॉटलैंड के खिलाफ हुआ मैच 2-2 से ड्रा रहा। हैरी केन की ओर से इंजरी टाइम में किए गए गोल की बदौलत इंग्लैंड हार का मुंह देखने से बच किया। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, मैच की शुरुआत के बाद पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से एक भी गोल नहीं दागा गया।

इसके बाद दूसरे हाफ में 70वें मिनट में एलेक्स ओक्सलाडे चैम्बर्लिन ने गोल कर इंग्लैंड का खाता खोला। इस गोल की प्रतिक्रिया में स्कॉटलैंड के लिए लेह ग्रिफित्स ने 87वें और 90वें मिनट में दो गोल दागकर टीम को इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त दी। इंजरी टाइम में असवर का फायदा उठाकर केन ने 93वें मिनट में गोल कर मैच 2-2 से ड्रा कर दिया और इंग्लैंड को हार झेलने से बचा लिया।

होफ्फेनहेम क्लब ने कोच के साथ बढ़ाया करार


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बर्लिन। जर्मनी के फुटबॉल क्लब टीएसजी होफ्फेनहेम ने अपने मुख्य कोच जुलियान नाग्लेसमान के करार में विस्तार किया है। इसके साथ ही क्लब के खेल निदेशक एलेक्जेंडर रोसेन के करार को भी बढ़ा दिया गया है। इस करार में विस्तार के तहत नाग्लेसमान 2021 तक और खेल निदेशक रोसेन 2020 तक क्लब में बने रहेंगे। क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर गोएरलिक ने कहा, होफ्फेनहेम के विकास में नाग्लेसमान और रोसेन ने अपनी क्षमता, धैर्य, दूरदर्शिता के साथ अहम योगदान दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नाग्लेसमान ने पिछले साल फरवरी में होफ्फेनहेम के कोच का पदभार संभाला था। उस दौरान क्लब जर्मन लीग के ड्रोप जोन में था। हालांकि, नाग्लेसमान के मार्गदर्शन में क्लब सबसे नीचे के स्थान से उठकर यूईएफए चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर में पहुंचा था। नाग्लेसमान ने कहा, मैं आगामी चुनौतियों के लिए बेहद उत्सुक और खुश महसूस कर रहा हूं।

(IANS)

ये भी पढ़ें - भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज को इतना ठोका कि...ये हैं टॉप-10