लारेंस विश्नोई गैंग से जुड़े कुख्यात पांच गैंगस्टर को काबू किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 10:11 PM (IST)

कपूरथला । जिला पुलिस की ओर से नशा तस्करों व लुटेरों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने पैट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए पंजाब के मशहूर पांच गैंगस्टर को काबू किया ह। जबकि एक आरोपी मोटरसाईकिल लेकर फरार हो गया।

काबू किए गए आरोपियों से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, देसी कट्टा 315 बोर, जिंदा रौंद, देसी ऐयर पिस्टल, एक दातर व किरपान बरामद की पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। आरोपियों पर पहले भी पंजाब के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज है। प्रैस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए एसएसपी संदीप कुमार शर्मा व डीएसपी सुल्तानपुर लोधी वरियाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब के मशहूर गैंगस्टर जोकि पहले से ही लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते आ रहे है और यह सभी नशीली गोलियां बेचने का भी कारोबार करते है तथा पैसे लेकर मारपीट करने के साथ-साथ जरुरत पडऩे पर गोली भी चला देते है। रविवार को भी भारी मात्रा में नशीली गोलियां लेकर सभी गैंगस्टर पिस्तौल, दातर व अन्य हथियारों से लैस होकर बिजली घर नजदीक जांगला रोड पर बने पुराने खंडहर क्वार्टर वेयर हाऊस में पैट्रोल पंमन्यू फ्रैंडज फिलिंग स्टेशन सैदपुर को लूटने की योजना बना रहे थे। जिस पर थाना तलवंडी चौधररिया पुलिस के एसएचओ नरिंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ उक्त जगह पर रेड की और पांच गैंगस्टरों को काबू किया जबकि एक गैंगस्टर मोटरसाईकिल लेकर फरार होने में कामयाब हो गया।

काबू किए गए गैंगस्टरों से पूछताछ करने पर पहले ने अपना नाम दिलबाग सिंह उर्फ बाघा पुत्र जसपाल सिंह निवासी बस्ती सैदपुर टिब्बा थाना तलवंडी चौधरिया बताया जिसकी तलाशी लेने पर उससे देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ,जिसे अनलोड करने पर एक रौंद 315 बोर जिला व पैंट की जेब से एक रौंद व 140 नशीली गोलियां बरामद हुई। दूसरे ने अपना नाम मनप्रीत सिंह उर्फ मापी पुत्र करनैल सिंह निवासी पम्मण बताया। जिससे एक देसी ऐयर पिस्टल व जेब से 100 नशीली गोलियां बरामद हुई।

तीसरे आरोपी ने अपना नाम इंद्रजीत सिंह उर्फ फ्रूटा पुत्र प्रेम सिंह निवासी तलवंडी चौधरिया बताया। जिससे एक देसी ऐयर पिस्टल व 160 नशीली गोलियां बरामद हुई। चौथे आरोपी ने अपना नाम अमरीक पुत्र भोला सिंह निवासी बस्ती सैदपुर टिब्बा बताया,जिससे एक तेजधार दातर बरामद किया गया। पांचवे आरोपी ने अपना कुलदीप सिंह उर्फ काका पुत्र बलदेव सिंह निवासी तलवंडी पाई थाना फत्तूढींगा बताया। जिससे एक लोहे की किरपान व 100 नशीली गोलियां बरामद हुई। सभी आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उनका गैंग काफी समय से कपूरथला जिले में लूटपाट व मारपीट करता आ रहा है। उक्त गैंग का सरगना दिलबाग सिंह उर्फ बाघा है। जिसके संबंध गैंस्टर हरजोत सिंह हैरी व उसके भाई गैंगस्टर लाली निवासी बुस्सोवाल थाना कबीरपुर से है। जिनकी अकसर दिलबाग सिंह उर्फ बाघा की बातचीत होती रहती थी और पिछले दिनों गांव बुटरां थाना करतारपुर भी किसी ऐसे गैंग से झड़प हो गई थी जिस पर दिलबाग सिंह उर्फ बाघा ने हरजोत सिंह उर्फ हैरी के साथ फोन पर संपर्क किया और हरजोत सिंह ने जेल से ही दूसरे ग्रुप से टैलीफोन पर संपर्क कर इन्हें छुड़वाया था। दिलबाग सिंह उर्फ बाघा ग्रुप के राजू कोलियावाल, करनवीर सिंह करनी, राजविंदर राजू निवासी डोला व जिंदू तोगावाला कपूरथला जोकि कपूरथला जेल में बंद है।

यह गैंगस्टर लोरेस बिशनोई के संपर्क में है और यह उसे वीर लोरेस कहकर बुलाते है। बिशनोई ने कपूरथला जिले में अपनी ठाठ बनाने के लिए इनसे संपर्क रखा हुआ है। उक्त गैंग के सदस्य दिलबाग सिंह बाघा, राजविंदर सिंह उर्फ राजू शूटर, करनवीर सिंह करनी निवासी सैदपुर, कुलदीप सिंह उर्फ काका निवासी तलवंडी पाई, मनजोत सिंह निवासी सैदपुर, राजू ठट्ठा आदि ने बलजिंदर सिंह ठेका निवासी बूलपुर जोकि जेल में दस वर्ष की सजा काट रहा है और छुट्टी आया था के साथ संबंध है। 17 अप्रैल 2017 को सतनाम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी मीरा थाना सुल्तानपुर लोधी को हरनामपुर के नजदीक पुली के समीप घेर कर उससे एक लैपटाप, दो मोबाईल व दस हजार की नगदी छीनी थी। जिस संबंधी थाना सुल्तानपुर लोधी में 4 जून को मामला दर्ज किया गया था। पिछले वर्ष 19 मार्च 2016 को एक व्यक्ति से गांव खीरांवली के समीप एक मोटरसाईकिल छीना था,जिस सबंधी 19 मार्च 2016 को थाना फत्तूढींगा में मामला दर्ज किया गया। फिर आरोपियों ने 30 मार्च 2017 को मक्खन सिंह पुत्र नसीब सिंह निवासी चक्क चेला से खैड़ा दोनां के समीप एक एक्टिवा छीनी थी और 30 मार्च 2017 को थाना सुल्तानपुर लोधी में मामला दर्ज किया गया।

7 मई 2017 को गांव साबूवाल में ज्ञान कौर पत्नी अमरीक सिंह के घर दाखिल होकर तोडफ़ोड़ की थी जिस संबंधी थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने आरोपियों पर 8 मई को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। 9 मई को गांव टिब्बा के कबड्डी खिलाड़ी अमनदीप सिंह को घेर कर उससे मारपीट कर गंभीर रुप से घायल किया था बाद में टिब्बा अस्पताल जाकर दूसरे ग्रुप को डराने व दवाब बनाने के लिए फायर भी किए थे। जिस पर 11 मई को आरोपियों पर थाना तलवंडी चौधरियां पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे