मंदसौर आंदोलन: इस किसान नेता ने शुरू किया उपवास, रखी ये मांग...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 8:18 PM (IST)

झांसी। देश के कई प्रांतों में फैल रहे किसानों के आंदोलन तथा मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या और तीन सूत्रीय मांगों को लेकर झांसी में किसान नेता ने उपवास रखकर धरना शुरू कर दिया है। जब तक मांगे नहीं मानी जाती वह अपना धरना शांतिपूर्वक जारी रखेंगे।

कलेक्ट्रेट स्थिति गांधी उद्यान में धरने पर बैठे राष्ट्रीय किसान महासंघ के अध्यक्ष गौरीशंकर विदुआ ने बताया कि विगत दिनों दिल्ली में हुए किसान आंदोलन के दौरान किसानों के वर्तमान हालात पर गहनता से चर्चा की गई। वहीं, निर्णय लिया गया कि सभी जिलों के प्रतिनिधि अपने जिला मुख्यालय पर मांगों को लेकर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी 11 मार्च से अनिश्चितकालीन उपवास धरना शुरू किया गया है। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में बताया कि पहली मांग मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या के एवेज में मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को बर्खास्त किया जाए। वहां के किसानों का भी कर्जा माफ किया जाना चाहिए।

दूसरी मांग, उत्तर प्रदेश में जो सरकार ने कर्जा माफ का ऐलान किया है वह काफी नहीं है। प्रदेश के किसानों के पूरे कर्जे माफ किये जाने चाहिये। उन्होंने तीसरी मांग का हवाला देते हुए बताया कि किसानों को फसल में लागत का 50 प्रतिशत फायदा देने के लिए कार्य योजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि हमारी तीनों मांग जब तक पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि चूंकि जनपद में घारा 144 लागू है इस लिए वह कानून का उल्लघंन नहीं करेंगे तथ अकेले एक दो लोगों के साथ उपवास धरना देंगे। जो भी समर्थन में आयेगा वह रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर समर्थन देगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे