स्व. ठाकुर प्रसाद की स्मृति में ध्यानचंद स्टेडियम में 13 जून से शुरू होगी तैराकी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 8:11 PM (IST)

झांसी। जनपद झांसी के तैराकों को प्रोत्साहित करने के लिए महारानी लक्ष्मीबाई खेल समिति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. ठाकुर प्रसाद यादव की स्मृति में 13 और 14 जून को जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही है। इसके आयोजक असद उल्ला खां, अध्यक्ष रोहित पांडे और आयोजन सचिव राकेश कुमार यादव व् सचिव दीपक चंदेल हैं। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष डा. आरसी अरोरा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी है।

उन्होंने बताया कि तैराकी प्रतियोगिता का उद्घाटन 13 जून को प्रात: आठ बजे होगा। समापन 14 जून को शाम पांच बजे किया जाएगा। प्रतियोगिता में लगभग 250 तैराक भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 10 वर्ष के बालक बालिका से लेकर 40 वर्ष सो अधिक के तैराक शिरकत कर सकते हैं। 10 वर्ष के बालक बालिका वर्ग के लिए रेस 25 मीटर फ्री स्टाइल व 25 मीटर बैक स्ट्रक है। 11व 12 वर्ष के लिए 50 मी. फ्री स्टाइल, 50 लमी. बैंक स्ट्रोक, 50 मी. बस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर वटर फ्लाई है। 13 से 14 वर्ष के लिए 50 मी. फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मी. वटर फ्लवाई 100 मीटर फ्री स्टाई, 100 मीटर बैक स्ट्रोक है। 15 से 17 वर्ष क ळिए भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी। ओपन सेम में 17 से अधिक स्ट्रोक है।

उन्होंने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई खेल समिति का प्रयास रहा है कि झांसी जनपद के हर वर्ग और हर खेल के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर झांसी का नाम रोशन करें। वैसे यहां के खिलाडिय़ों के लिए न तो स्तरीय खेल के मैदान हैं और न ही सुविधायें उपलब्ध हैं। समिति सरकार से अपेक्षा करेंगी कि खिलाडिय़ों को उचित माहोल के साथ सुविधाएं उपलब्ध कराये ताकि खिलाड़ी विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे