रक्तदान भी उतना ही महत्वपूर्ण जितने अन्य तरह के दान- संत रामनिवास महाराज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 5:13 PM (IST)

टोंक। जिले के सआदत अस्पताल स्थित एक मात्र रक्त बैंक में रक्त की मांग के अत्यधिक दबाव व रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं द्वारा गठित रेड डोनर्स क्लब द्वारा एक बार फि र रविवार को आनन -फ ानन में रक्तदान शिविर आयोजित करके सकारात्मक पहल की । रेड डॉनर्स की युवाओं की टीम नें 24घंटे लगातार व्हाट्सएप व फेस बुक पर रक्तदान की अपील का कैंपेन चला कर सआदत अस्पताल में तीन घंटे के लिये रक्तदान शिविर आयोजित कर 36 यूनिट रक्त का संग्रह का संग्रह किया।
शिविर की खास बात यह रही कि बिना किसी औपचारिकता के शिविर का शुभारंभ करने आये अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत रामनिवास महाराज व बजरी लीजधारक के प्रतिनिधि मनोज चौधरी ने भी रक्तदान किया। मनोज चौधरी ने तो सआदत अस्पताल के ब्लडबैंक में रक्त की मांग के दबाव को देखते हुए बजरी एलओआई वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कम्युनिटी सोशल रेसपोंसबिलिटी कार्यक्रम के तहत एक रक्तदान शिविर आयोजित किये जाने की घोषणा की । संत रामनिवास महाराज ने रेड डॉनर्स क्लब की टीम को बधाई देते हुए कहा कि रक्त दान भी मनुष्य जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण है जितने की अन्य तरह के दान, लिहाजा लोगों को रक्तदान के पुण्यार्जन से पीछे नहीं रहना चाहिये । शिविर में निवाई के केशव सोनी ने जहां 29वीं बार रक्त दान किया वहीं रेड डॉनर्स क्लब के सदस्य वैभव विजय चौदहंवीं व रमणीक भगत नें भी तीसरी बार रक्तदान किया । शिविर में पत्रकार दीपक विजय व देवेद्र गुर्जर नें भी जीवन का पहला रक्तदान करके शिविर में अपनी भागीदारी निभाई । शिविर में सआदत अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ0योगेंद्र विजय,वरिष्ठ तकनीकी सहायक पूरनमल,रेड डॉनर्स क्लब के सदस्य ऋ षभ विजय,दिनेश वाधवानी,सैयद तक़ी,हर्ष सैनी,दिव्यांश सोलंकी,नवल साहू,कुसुम साहू,जयंति साहू,अनुराग विजय,कनिष्क विजय,मनीष नामा,रजनीश सोनी के अलावा समाजसेवी डॉ0जेसी गहलोत व मनोज तिवारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे