नेत्रदानी एक नहीं, दो जिंदगियों को करता है रोशन: संजीव अरोड़ा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 4:33 PM (IST)

होशियारपुर। भारत विकास परिषद की तरफ से चलाई जा रही नेत्रदान मुहिम को उस समय और बल मिला, जब होशियारपुर वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने प्रधान तरसेम मोदगिल की अगुवाई में इस मुहिम का हिस्सा बनने की घोषणा की। दोनों संस्थाओं की संयुक्त बैठक भाविप प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई।

इस मौके पर तरसेम मोदगिल ने बताया कि होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी की प्रत्येक सदस्य भाविप की इस मुहिम के साथ जुड़ कर इसे एक आंदोलन का रुप देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी की तरफ से जल्द ही मंडी में एक नेत्रदान कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी सं या में सदस्य मरणोपरांत नेत्रदान करने की घोषणा करेंगे।

इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने सोसायटी द्वारा की गई पहल का स्वागत करते हुए इसे अन्य संस्थाओं व नेत्रदान करने का विचार बनाने वालों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि नेत्रदानी एक नहीं बल्कि दो जिंदगियों को रोशन करता हैं, इसलिए नेत्रदान मुहिम जैसे महान यज्ञ में हरेक को अपनी आहुति डालनी चाहिए।

इस अवसर पर राज कुमार मलिक, जगमीत सिंह सेठी, राजिंदर मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, शाम सुन्दर नागपाल, मा. गुरप्रीत सिंह, कुलविंदर सिंह सचदेवा, एच.के. नकड़ा व कर्नल ललित विग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे