रेलवे ने बनाया पैरा एथलीट का मजाक, अपर बर्थ आरक्षित कर नहीं की कोई मदद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 3:05 PM (IST)

नई दिल्ली। वैसे तो रेल मंत्रालय खासकर रेलमंत्री यात्रियों को भरपूर सुविधाएं देने का दम भरते नजर आते है, लेकिन रेलवे की इस हरकत ने उनके तमाम दावों पर सवालिया निशान लगा दिए है। दरसअल अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट सुवर्णा राज को पहले अपर बर्थ आरक्षित कर दिया गया । उसके बाद जब सुवर्णा ने जब ट्रेन में टीटीई और गार्ड से मदद मांगा तो सभी ने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

वैसे तो रेलवे सफर के दौरान दिव्यांग यात्रियों को सभी सुविधाएं देने के दावे करती थी, लेकिन हकीकत आपके सामने है। आपको बता दें कि सुवर्णा राज गरीब रथ से नागपुर से दिल्ली आ रही थीं।


सुवर्णा राज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी लेकिन फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है


उनका कहना है कि वह रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर अपना दर्द उनसे बयां करना चाहती हूं।


ऐसे में रेलवे की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई देती है आखिर व्हीलचेयर के सहारे चलने वाली सुवर्णा कैसे अपर सीट पर जाएंगी।क्या ये बात रेलवे ने नहीं सोचा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे