कर्मचारी यूनियन के उपप्रधान पर लाठी-डंडों से हमला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 12:31 PM (IST)

रेवाड़ी। एक कंपनी उपप्रधान पर रविवार सुबह तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उपप्रधान की पिटाई के बाद हमलवार फरार हो गए। घायल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल ने कंपनी मैनेजमेंट पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया है।

औद्योगिक क्षेत्र बावल की एरेस्टी कंपनी में कर्मचारी यूनियन का उपप्रधान सोमनाथ का कहना है कि वह सुबह छह बजे रेवाड़ी शहर के अग्रसेन चौक पर कंपनी की बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तीन लोग लाठी-डंडे लेकर आए और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कंपनी कर्मचारियों ने घायल को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। सोमनाथ का आरोप है कि उसे कर्मचारियों के मांग पत्र को लेकर समझौता करने के लिए पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन वे कर्मचारियों की आवाज उठाते रहे। यही कारण है कि कंपनी मैनेजमेंट ने उस पर हमला कराया है।

पुलिस को नहीं चला घटना का पता
घटना सुबह 6 बजे हुई और सुबह साढ़े 9 बजे तक 100 मीटर दूर भाड़ावास पुलिस चौकी को घटना की जानकारी तक नहीं थी। जांच अधिकारी दिनेश का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि झगड़ा हुआ है, लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। अब अस्पताल जाकर घायल के बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे