लतीफ ने सहवाग के बारे में की गंदी टिप्पणी, मिला ऐसा जवाब

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 12:19 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान में जब भी क्रिकेट मुकाबले होते हैं, तो मैदान ही नहीं उससे बाहर भी माहौल काफी गरम हो जाता है। ऐसे में कई बार दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर भी आपस में उलझ जाते हैं। ताजा घटनाक्रम में भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग और पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ एक-दूसरे पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

दरअसल पिछले रविवार (4 जून) को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में वर्षा से बाधिक मैच में पाकिस्तान को 124 रन से रौंद दिया था। तब सोशल मीडिया पर ज्यादा ही सक्रिय रहने वाले सहवाग ने ने ट्वीट किया था कि, पोते के बाद बेटे। कोई बात नहीं बेटा, अच्छा खेले। भारत को बधाई!

हालांकि पाकिस्तान ने अपने अगले मैच में नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया और भारत को श्रीलंका से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब लतीफ को मौका मिल गया और उन्होंने सियासी सेंट्रल को दिए इंटरव्यू में पलटवार करते हुए सहवाग के बारे में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियां की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने यूट्यूब पर करीब 15 मिनट का वीडियो अपलोड किया जिसमें वीरू के घर से लेकर भारत की ऐतिहासिक इमारतों और मुगल सल्तनत के बारे में अनर्गल टिप्पिणियां कीं। सहवाग भी कहां चुप रहने वाले थे और उन्होंने शुक्रवार को लतीफ के इस वीडियो का जवाब दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होती है। हालांकि उन्होंने साफ तौर पर लतीफ का उल्लेख नहीं किया। सहवाग ने हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दो लाइन का सीवी भेजा था।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....