टिक्कर उपमण्डल में लोक निर्माण के कार्यो पर 50 करोड़ व्यय- रोहित ठाकुर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 12:15 PM (IST)

शिमला।टिक्कर उपमण्डल में लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत विभिन्न विकास कार्यो के लिए 50 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है। यह जानकारी मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने पुजारली-4 में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के शैक्षणिक ब्लाक का भी शिलान्यास किया जो लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत बन कर तैयार होगा। उन्होंने बताया कि इसी स्कूल का साइंस ब्लाक भी बन कर लगभग तैयार है जो कि आगामी 2 महीने में समर्पित कर दिया जाएगा। प्राईमरी स्कूल के नये भवन का कार्य भी युद्व स्तर पर प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि उपमण्डल टिक्कर में विधुत आपूर्ति को अधिक बेहतर बनाने के लिए 1 करोड़ 53 लाख रूपये की राशि से पुजारली-4 स्थित कंट्रोल प्वाइंट में नया ब्रेकर स्सिटम लगाने के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है जिसकी स्वीकृति जल्द मिलने की आशा है।

नव युवक मण्डल टिक्करी पुजारली-4 द्वारा 2 दिवसीय अमन मैमोरियल ग्रामीण स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता के समापन्न समारोह में भी मुख्य संसदीय सचिव शामिल हुए। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टिमें भाग ले रही है। उन्होंने नवयुवक मण्डल को भवन निर्माण के लिए 2 लाख रूपये व खेल आयोजन के लिए 25 हजार रूपये देने की घोषणा की।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे