रसोई में ब्रेड खत्म हुई तो CM के ADC ने कुक को पीटा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 11 जून 2017, 11:16 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा सीएम आवास पर कार्यरत एक रसोइये ने वहीं तैनात सीएम के एडीसी रजनीश गर्ग पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीडि़त रसोइये कुक अनूप बहादुर का आरोप है कि ब्रेड खत्म हो जाने के कारण वह एडीसी की मांग पर वह उन्हें ब्रेड सर्व नहीं कर पाया। इसी बात से गुस्साए एडीसी ने अपने कार्यालय में उसकी पिटाई कर दी।

इस मामले को लेकर शनिवार को हरियाणा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन लामबंद हो गई है। कर्मचारियों ने एमएलए हॉस्टल परिसर में एकत्र होकर बवाल खड़ा कर दिया। हॉस्टल में सभी कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर सरकार और अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों ने दोषी अफसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का भी एलान कर दिया। बाद में हरियाणा सीएम, मंत्रियों, अफसरों और अन्य वीआईपी के आवासों पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और हॉस्पिटेलिटी स्टाफ ने कामकाज ठप कर दिया। यूनियन नेताओं का कहना है कि जब तक सीएम संबंधित आरोपी अफसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे और पुलिस उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं करेगी, तब तक हड़ताल जारी रखेंगे। दूसरी ओर, एडीसी रजनीश गर्ग ने उस पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे