मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति ने मां पीतांबरा पीठ में पूजा कर की देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 8:30 PM (IST)

जयपुर/दतिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शनिवार को दतिया (मध्य प्रदेश) में मां पीताम्बरा पीठ पहुंचने पर पीताम्बरा ट्रस्ट की अध्यक्ष राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंदिर परिसर में उनका स्वागत किया। राजे ने ट्रस्ट की ओर से शॉल, श्रीफल भेंट कर राष्ट्रपति का सम्मान किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के संसदीय कार्य, जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री मायासिंह, सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इससे पहले शनिवार सुबह जयपुर से दतिया पहुंचकर मां पीताम्बरा पीठ में पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में खुशहाली एवं शांति की कामना की।


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां पिया मिलन की तड़प में विरहणी गाती है कुरजां



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम