जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई झाड़ू

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 8:01 PM (IST)

बूंदी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शनिवार को जिले के सरकारी कार्यालयों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने दफ्तरों में दिनभर सफाई कार्य किया। किसी ने झाडू थामा, किसी ने पोंछा और कार्यालय के सामानों पर जमा धूल झाड़ी, धुलाई की और फर्नीचर आदि को पोंछकर चमकाया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मिलकर परिवार के सदस्यों की भांति सफाई की।

विशेष सफाई अभियान में जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कलक्ट्रेट परिसर में झाडू लगाकर सफाई की। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी. पवन सहित अन्य अधिकारियों ने परिसर में सफाई की। जिला कलेक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने कहा कि अपने बैठने के स्थान को साफ सुथरा रखें तो सभी को अच्छा महसूस होता है। साथ ही इससे सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.सी. पवन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) ममता तिवाड़ी, उपखंड अधिकारी दिवांशु शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर आदि मौजूद थे।


आगे तस्वीरों में देखें...



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी