विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं : मेहता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 7:00 PM (IST)

टोंक। नगर परिषद के वार्ड नंबर 19 कचोलियां में विधायक अजीतसिंह मेहता ने शनिवार को अभाव अभियोग सुने। इस दौरान विधायक सिंह मेहता ने कहा कि सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

मेहता ने आह्वान किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सोच है कि यदि निचले छोर तक बैठे व्यक्ति का जीवनस्तर सुधर गया तो राजस्थान विकास की दृष्टि से उन्नत होगा। मुख्यमंत्री इसी सोच के साथ अच्छा काम ठोस परिणाम तथा सबका साथ सबका विकास का संकल्प लेकर विकास की गंगा को हर गरीब एवं पात्र व्यक्ति के द्वार तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।

विधायक मेहता को वार्डवासियों ने अपनी समस्याएं गिनाते हुए बताया कि तालाब में सेप्टीवाल नहीं है तथा गांव में पानी की निकासी का नाला भी नहीं है और न ही नियमित रूप से सफाई होती है। इस पर मेहता ने तालाब की पाल जाकर निरीक्षण किया और गांव की सफाई व्यवस्था देखी। बाद में मेहता ने नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट को मौके पर बुलाकर निर्देश तत्काल सफाई की व्यवस्था कराने, तालाब की सेप्टीवाल बनाने एवं गांव में पानी के निकासी की व्यवस्था के लिए नाला बनवाने के निर्देश दिए। विधायक मेहता के साथ भाजपा देहात महामंत्री बद्रीलाल यादव, भाजपा देहात के मंत्री पप्पू जांगिड़, यादव समाज के जिलाध्यक्ष बनवारी लाल यादव, महामंत्री जगन्नाथ यादव, शिवराज यादव आदि थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे