पिनगवां पंचायत बनी मिशाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 6:13 PM (IST)

नूंह। सूबे के सबसे पिछड़े जिले नूंह मेवात की ग्राम पंचायत पिनगवां एक मिशाल बनती जा रही है। दर्जनों स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बाद पिनगवां कसबे के मुख्य नगीना -पुन्हाना मार्ग पर सफाई की समुचित व्यवस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करते हुए कूड़ेदान का इंतजाम कराया है। करीब 50 -50 फुट की दूरी पर दर्जनों कूड़ेदान रखवाए गए हैं। कूड़ेदान भरने के बाद उन्हें ट्रैक्टर -ट्राली में भरकर डम्पिंग स्टेशन में डाला जाता है। पंचायत की इस सोच से न केवल ग्रामीण खुश हैं ,बल्कि आसपास गांव के लोगों के लिए भी यह पंचायत मिशाल पेश कर रही है।


सफाई रहने की वजह से आवारा पशुओं के खुले में घूमने पर प्रतिबंध लगने के अलावा बीमारियां फैलने का खतरा भी कसबे के लोगों को नहीं सता रहा। इस काम पर महज तीन -चार लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। इससे पहले सीसीटीवी और स्ट्रीट लाइट से चोरी - छीनाझपटी जैसी वारदातों से लेकर खुले में शराब पीने वालों पर भी लगाम लगी है।


सरपंच संजय सिंगला ने भरोसा दिलाया कि पिनगवां पंचायत की फिरनी से लेकर अंदर आबादी में जितने भी चौक हैं ,उन सब पर एलईडी स्ट्रीट लाइट इस माह के अंत तक लगा दी जाएंगी। कुल मिलाकर पिनगवां पंचायत विकास की नई इबारत लिख रही है। खास बात यह है कि सबसे पिछड़े जिले की पिनगवां पंचायत प्रदेश की अन्य पंचायतों को विकास में पछाड़ रही है। अभी तो कई साल का कार्यकाल बाकि है ,अगर विकास की रफ़्तार यही रही तो , इस पंचायत का कोई सानी नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे