घर बैठे भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, जानिए पूरी प्रक्रिया …

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 6:05 PM (IST)

अगर आपका ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया है तो जरूरी नहीं कि आप उसे आॅन-द- स्पाॅट भरें। आप चाहे तो उसे घर बैठे हुए भी चुटकी बजाकर अपना फाइन भर सकते हैं। अगर आपको जानना है तो हम आपको पहले ही बात दें कि यह उतना ही आसान है जितना बिजली बिल भरना या फोन का रिचार्ज करना। असल में पेटीम ने यह सुविधा मुहैया कराई है। इसकी सहायता से आप घर बैठे-बैठे ही अपना ट्रैफिक चालान आॅनलाइन भर सकते हैं। यह बिलकुल वैसे ही है जिस तरह से आप अपना बिजली का बिल या मोबाइल का बिल भरते हैं। क्यूं है न आसान …

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैसे करे ट्रैफिक चालान का भुगतान ...

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर या मोबाइल पर पेटीएम अकाउंट खोलना होगा। हमें विश्वास है कि वह आपके पास होगा और अगर नहीं है तो हम सिखा देते हैं। पेटीएम वेबसाइट पर जाकर क्रियेट अकाउंट करें और अपना मोबाइल नं. या ईमेल आईडी यहां डालें और पासवर्ड डाले। इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओपीडी कोड आएगा जिसे यहां मेनशन करें। अब आपकी बैंक डिटेल डालनी होगी जिसे आप एक बार डालकर हमेशा के लिए सेव कर सकते हैं। अब आप अपने हर तरह के डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए तैयार हैं।

चूंकि हम अभी आॅनलाइन ट्रैफिक चालान भरने की बात कर रहे हैं इसलिए केवल उसी पर बात करेंगे। पेटीएम पर दूसरे ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन की तरह चालान के लिए चालान का आइकन दिया गया है, इस पर आपको क्लिक करना है और शहर को चुनना है, शहर चुनने के बाद आपको चालान नंबर या गाड़ी नंबर डालना होगा, अगर आप पर कोई चालान बकाया है तो ही आप पेमेंट विंडो तक पहुंचेंगे, अगर कोई चालान बकाया नहीं है तो आपको अनेबल टू प्रोसेस का मैसेज आएगा। पेटीएम एप में भुगतान के लिए क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और पेटीएम वॉलेट का विकल्प दिया गया है। चालान का भुगतान होने पर डिजिटल रसीद जनरेट होगी।

ये भी पढ़ें - 240 किमी का माइलेज देती है यह बाइक

कैसे मिलेंगे थाने में जमा दस्तावेज …

यह प्रश्न अगर आपके मन में आ रहा है तो यह वाजिब है। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह बिलकुल आपके पोस्टपेड मोबाइल बिल की तरह ही है। जिस तरह अगर आप अपने पोस्टपेड का बिल नहीं भरते है और कनेक्शन कट जाता है, लेकिन जैसे ही बिल भरते हैं, आपका फोन फिर से चालू हो जाता है। ठीक वैसा ही कुछ यहां है। जैसे ही आपने आॅनलाइन चालान फिल किया, संबंधित पुलिस थाने में जमा दस्तावेज आपके घर के पते पर सरकारी डाक से भेज दिए जाएंगे। अगर एक सप्ताह में ऐसा नहीं होता है तो आप चालान की डिजिटल रसीद ले जाकर वहां दिखा दें और खुद वहां से अपने दस्तावेज कलेक्ट कर लें।

ये भी पढ़ें - बाहुबली के पास है इन कारों का काफिला, जानना चाहेंगे ...

मोबाइल से भी कर सकते हैं यह काम …

जरूरी नहीं है कि यह सारी प्रक्रिया आप अपने कम्प्यूटर से ही करें। पेटीएम मोबाइल पर ही उपलब्ध है। पेटीएम से ईवाॅलेट आदि से भी यह काम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

सुरक्षा है जरूरी …

आप डिजिटल ट्रांजेक्शन कर रहे हैं यह अच्छा है लेकिन सेफ्टी यानि सुरक्षा भी जरूरी है। साइबर क्राइम जिस तरह से दिन-ब-दिन जोर पकड़ता जा रहा है, ऐसे में अपने बैंक अकाउंट व पेटीएम अकाउंट की सुरक्षा जरूरी हो गई है। ऐसे में अपनी बैंक डिटेल कभी अपने फोन या पेटीएम अकाउंट पर सेव न करें। जरूरत पड़ने पर कुछ ही इंफोर्मेशन जो चाहिए वह डाल लें और एक्सेस कर लें। ऐसे में किसी भी समस्या के मौके काफी हद तक घट जाते हैं।

ये भी पढ़ें - भारत में सिर्फ एक शख्स के पास यह शानदार बाइक

अभी कुछ ही शहरों में, देश में जल्दी ...

पेटीएम के जरिये ट्रैफिक चालान के भुगतान की सुविधा फिलहाल मुंबई, पुणे और विजयवाड़ा में शुरू की गई है, जल्द ही इसे पूरे देशभर में लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक