मेरठ में दो पक्षों में बवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 5:34 PM (IST)

मेरठ। थाना भावनपुर में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने को लेकर बवाल हो गया और दो पक्ष आमने सामने आ गए । आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने हिन्दू युवा वाहिनी के लोगों पर हमला बोल दिया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के विरोध में मेरठ गढ़ रोड पर जाम भी लगाया । इस दौरान आरोप है कि जाम लगा रहे लोगों ने किठौर से मुज़फ्फरनगर जा रहे एक स्कॉर्पियो गाड़ी पर हमला कर दिया । हमले में गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। वहीं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में भी जमकर हंगामा काटा। पुलिस मामले को शांत करने के प्रयास में जुटी है ।

दरअसल मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव गोकुलपुर के मंदिर में ग्रामीणों ने पाया की मंदिर की मूर्ति टूटी हुई है और मंदिर का गल्ला भी गायब है। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों सहित कई हिन्दू संगठन भी मौके पर पहुंच गये और तनावपूर्ण माहौल के चलते बैठक की गई और इसके बाद मूर्ति की दोबारा स्थापना पर सहमति बन गई। शाम के समय हिंदू युवा वाहिनी और अन्य हिंदू संगठन के सदस्य गोकलपुर पहुंचे थे। मूर्ति तोड़ने का विरोध करते हुए बैठक की। बैठक के बाद वापस लौट रहे हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों पर काली नदी पुल के पास गांव के बाहर दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके साथ मारपीट कर दी और पथराव भी किया । जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए। घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे