CHS सहायक शिक्षक परीक्षा का पेपर लीक, अभ्यर्थियों का हंगामा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 5:22 PM (IST)

वाराणसी। सेंट्रल हिंदू स्कूल में शनिवार को सहायक शिक्षक की भर्ती परीक्षा से पहले ही पर्चा होने की खबर ने वहां सनसनी फैला दी। पेपर लीक मामले को लेकर अ‌भ्यर्थियों ने प्रशासन पर लापरवाही और मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

अ‌भ्यर्थियों के अनुसार एक बजे परीक्षा थी जिसके लिए उन्हे करीब दो बजे ओएमआर सीट दी गई वहीं इसके 15 मिनट बाद फोटो स्टेट किया हुआ पर्चा दिया गया। अभ्यर्थियों की माने तो कई प्रश्न पत्रों की फोटो स्टेट भी ढंग से नहीं हुई थी। इसके अलावा पेपर के लिफाफे पर सील नहीं व नंबरिंग नहीं होने की भी बातें सामने आ रही है।

प्रशासन की इस लापरवाही पर छात्रों ने जमकर हंगामा करते हुए दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की। छात्रों ने कहा कि बड़ी परीक्षाओं की तरह टीजीटी परीक्षा की भी वीडियो रिकार्डिंग कराई जाए ताकि स्थिति पर नजर रह सके। छात्रों ने कुलपति अवास के सामने प्रदर्शन किया व आवास का घेराव करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से समझाइश की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे