वनडे में चौथे स्थान पर आए अफगानी स्पिनर राशिद खान, जानें...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 4:56 PM (IST)

नई दिल्ली। अफगानिस्तान ने तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को 63 रन से हरा दिया। लेग स्पिनर राशिद खान जीत के हीरो रहे। मैन ऑफ द मैच राशिद ने 8.4 ओवर में 18 रन पर सात विकेट चटकाए। यह वनडे क्रिकेट का चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण है।

अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टेनिकजई ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने जावेद अहमदी (81), गुलबदीन नैब (41) और मोहम्मद नबी (27) की पारियों के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 बनाए। एश्ले नर्स ने दो और शेनन गेब्रियल, कप्तान जेसन होल्डर, कमिंस, और अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में कैरेबियाई टीम 44.4 ओवर में 149 रन पर ढेर हो गई। शाई होप ने 35, जोसफ ने 27 और इविन लुईस ने 21 रन बनाए। राशिद ने सात, दौलत जदरान ने दो और गुलबदीन ने एक विकेट लिया।

अब हम नजर डालेंगे वनडे के 9 और टॉप गेंदबाजी विश्लेषणों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चामिंडा वास (श्रीलंका)

कब : 8 दिसंबर 2001
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : जिम्बाब्वे
गेंदबाजी विश्लेषण : 8-3-19-8
नतीजा : श्रीलंका 274 गेंदों पहले 9 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - इस मामले में सचिन-सौरव हैं दूसरे स्थान पर, जानें...

शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान)

कब : 14 जुलाई 2013
कहां : प्रोविडेंस
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 9-3-12-7
नतीजा : पाकिस्तान 126 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 27 फरवरी 2003
कहां : पोशफ्सट्रूम
विरुद्ध : नामीबिया
गेंदबाजी विश्लेषण : 7-4-15-7
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 256 रन से जीता


ये भी पढ़ें - डेविड वार्नर ने इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी, जानें...

एंडी बिशेल (ऑस्ट्रेलिया)

कब : 2 मार्च 2003
कहां : पोर्ट एलिजाबेथ
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-20-7
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 2 गेंद पहले 2 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)

कब : 27 अक्टूबर 2000
कहां : शारजाह
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-1-30-7
नतीजा : श्रीलंका 68 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

कब : 20 फरवरी 2015
कहां : वेलिंगटन
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 9-0-33-7
नतीजा : न्यूजीलैंड 226 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

वकार यूनुस (पाकिस्तान)

कब : 17 जून 2001
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-36-7
नतीजा : दर्शकों के उत्पात के कारण पाकिस्तान विजेता घोषित


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया की कमान कोहली के पास, जानें हर टीम

आकिब जावेद (पाकिस्तान)

कब : 25 अक्टूबर 1991
कहां : शारजाह
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-1-37-7
नतीजा : पाकिस्तान 72 रन से जीता


ये भी पढ़ें - हार पर फूटा पाक के पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा,कहा यह जलालत-शर्म से भरी

इमरान ताहिर (पाकिस्तान)

कब : 15 जून 2016
कहां : बासेटेरे
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
गेंदबाजी विश्लेषण : 9-0-45-7
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 139 रन से जीता

ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने