अमित शाह ने बापू को बताया‘चतुर बनिया’,कांग्रेस पुतला दहन करेगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 4:35 PM (IST)

रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ के रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी का जिक्र किया। अमित शाह ने महात्मा गांधी को चतुर बनिया बताया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस किसी एक विचारधारा के आधार पर किसी एक सिद्धांत के आधार पर बनी हुई पार्टी ही नहीं है, वह आजादी प्राप्त करने का एक स्पेशल पर्पज व्हीकल है, आजादी प्राप्त करने का एक साधन था और इसलिए महात्मा गांधी ने दूरदर्शी के साथ, बहुत चतुर बनिया था वो, उसको मालूम था कि आगे क्या होने वाला है, उसने आजादी के बाद तुरंत कहा था, कांग्रेस को बिखेर देना चाहिए।

कांग्रेस शाह का पुतला दहन करेगी...

अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस ने अमित शाह को आडे हाथों लेते हुए माफी की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में विरोध स्वरूप शाह का पुतला दहन करेगी। नई दिल्ली में पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शाह की टिप्पणी स्वतंत्रता सेनानियों, उनके बलिदान तथा गांधी का भी अपमान है।

वहीं अमित शाह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि मैंने किस उद्देश्य से गांधीजी को बनिया कहा है यह सभी को पता है, जो लोग मेरी सभा मे मौजूद थे। अमित शाह ने कहा कि हम अपनी विचारधारा को लेकर स्पष्ट है और हम लोगों के लिए साफ है कि जो देशद्रोही नारे लगाएगा वो देशद्रोही कहलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमित शाह ने कहा कि केवल बीजेपी और सीपीएम का आंतरिक लोकतंत्र है। शाह ने कांग्रेस का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस में अगर सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोडती हैं तो राहुल गांधी को वह जगह दी जाएगी लेकिन कोई नहीं जानता कि बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन होगा।
ज्ञातव्य है कि अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ के दौरे पर हैं। यहां अमित शाह चुनाव की तैयारियां का जायजा लेने पहुंचे हैं। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर ध्यान केंद्रित करें और करीब 65 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने का रोडमैप तैयार करें।

ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज