ओडिशा: कृषि मंत्री राधामोहन की कार पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने फेंके अंडे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 3:50 PM (IST)

भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह की कार पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अंडे फेंके। ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन यहां गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। गेस्ट हाउस से जब उनका काफिला बाहर निकला तो बाहर पहले से मौजूद यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और उनकी गाडी पर अंडे फेंके। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के 5 कार्यकर्ताओं के गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी से नाराज थे। ज्ञातव्य है कि किसान आंदोलन पर कृषि मंत्री कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।
राधामोहन सिंह ने कांग्रेस पर साधा था निशाना:

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों मंदसौर में हुई घटना को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंंह कांग्रेस पर निशाना साधा था। राधामोहन सिंह ने कहा था कि देश में किसानों की खराब हालत के लिए एक परिवार जिम्मेदार है। साथ ही उन्होनें कहा था कि 60 वर्षों के उनके पापों के साथ-साथ किसानों के लिए योजना का क्रियान्वयन प्रधानमंत्री कर रहे है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होनें कहा था कि गांव में जब आग लगती तो पानी डाल जाता है, घी नहीं लेकिन कुछ लोग पेट्रोल डाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - सरकारी स्कूल परिसर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, जानें क्या है पूरा मामला ?