भारत-द.अफ्रीका वनडे:डिविलियर्स हैं नं.1,देखें टॉप-10बल्लेबाज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 2:59 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार (11 जून) को लंदन के द ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। दोनों देश के बीच खेले गए वनडे मुकाबलों में सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के खाते में हैं। सचिन ने 57 मैच में 2001 रन बनाए।

हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही मौजूदा भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी टीम को देखें, तो इसमें अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स पहले पायदान पर हैं। 33 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज डिविलियर्स 28 वनडे में 1279 रन जुटा चुके हैं। उनका औसत 53.29 व स्ट्राइक रेट 111.21 है। वे पांच अर्धशतक और छह शतक लगा चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 119 रन है।

अब हम देखेंगे भारत-दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीमों में से एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हाशिम अमला

वनडे : 18
रन : 743
औसत : 43.70
स्ट्राइक रेट : 88.55
50/100 : 5/2
टॉप स्कोर : नाबाद 116 रन


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

महेंद्र सिंह धोनी

वनडे : 29
रन : 727
औसत : 31.60
स्ट्राइक रेट : 88.76
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : नाबाद 92 रन


ये भी पढ़ें - नर्वस नाइंटीज के शिकार होने वाले 15वें बल्लेबाज हैं रोहित, देखें...

क्विंटन डी कॉक

वनडे : 9
रन : 667
औसत : 74.11
स्ट्राइक रेट : 97.65
50/100 : 0/5
टॉप स्कोर : 135 रन


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : टीम इंडिया की कमान कोहली के पास, जानें हर टीम

विराट कोहली

वनडे : 19
रन : 635
औसत : 39.68
स्ट्राइक रेट : 80.89
50/100 : 4/1
टॉप स्कोर : 138 रन


ये भी पढ़ें - नर्वस नाइंटीज के शिकार होने वाले 15वें बल्लेबाज हैं रोहित, देखें...

युवराज सिंह

वनडे : 23
रन : 610
औसत : 33.88
स्ट्राइक रेट : 77.90
50/100 : 4/1
टॉप स्कोर : 103 रन


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

फाफ डु प्लेसिस

वनडे : 11
रन : 502
औसत : 55.77
स्ट्राइक रेट : 91.27
50/100 : 5/1
टॉप स्कोर : नाबाद 133 रन


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

जेपी डुमिनी

वनडे : 18
रन : 488
औसत : 30.50
स्ट्राइक रेट : 87.76
50/100 : 4/0
टॉप स्कोर : 73 रन


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

रोहित शर्मा

वनडे : 17
रन : 462
औसत : 28.87
स्ट्राइक रेट : 79.38
50/100 : 2/1
टॉप स्कोर : 150 रन


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

शिखर धवन

वनडे : 10
रन : 389
औसत : 43.22
स्ट्राइक रेट : 92.61
50/100 : 1/2
टॉप स्कोर : 137 रन

ये भी पढ़ें - डेविड वार्नर ने इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी, जानें...