रैली निकालकर दिया जल संरक्षण का संदेश

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 1:58 PM (IST)

करौली। नादौती उपखंड के गांव तिमावा में शनिवार को सुबह आंगनवाड़ी केंद्र-2 से नाबार्ड के सहयोग से चलाए जा रहे जल संरक्षण ग्राम स्तरीय अभियान की शुरुआत की गई। रैली महावर मोहल्ले से कस्बा में होते हुए पंचायत भवन तक निकाली गई। इस अवसर पर सरपंच काड्या राम मीणा ने ग्रामीणों को जल संरक्षण का संकल्प दिलाया। सचिव सुमन मीणा ने बताया कि जहां वर्षा हो वहीं जल का संचय करें तथा पानी की बूंद-बूंद बचाएं। नाबार्ड के कार्यकर्ताओं ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नाजी महावर, महेश, प्रेमराज मीणा, सरोज मीणा, समय तिमावा, गुड्डी देवी, पप्पू, बत्तू, मलवा मीणा, रामोतार मीणा आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे