MBS अस्पताल में हंगामा, बिगड़ी चिकित्सा व्यवस्था

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 1:31 PM (IST)

कोटा। संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में ठेकेदार के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को अचानक से हटा देने के बाद अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई। अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों ने अपने काम का बहिष्कार कर हडताल कर दी। इस दौरान सभी कर्मचारी एमबीएस परिसर में इकठ्ठा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ठेका श्रमिकों का कहना है कि पर्ची काउंटर, दवा काउंटर सहित कई जगहों पर कर्मचारी काम कर रहे है, जिनकी मेहनत से परिवार का पालन पोषण हो रहा है, ऐसे में सभी कर्मचारियों को सोची समझी साजिश के तहत अचनाक से हटा दिया गया।


वहीं जब इस बारे में एमबीएस अधीक्षक से बात की तो उन्होंने भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया। ठेका कर्मचारियों ने कोटा उत्तर विधायक प्रहलाद गुंजल पर भी आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है की विधायक के दवाब की वजह से नए टेंडर भरे गए। जिसका खामियाजा सभी कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं अस्पताल के कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने से अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई। ऐसे मरीजों की अस्पताल में भारी भीड़ हो गई। जिसकी सुनने वाला भी अस्पताल में कोई नहीं है।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां