फ्रेंच ओपन : फाइनल से पहले ऐसा बोलीं हालेप और ओस्टापेंको

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 10 जून 2017, 11:47 AM (IST)

पेरिस। अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के फाइनल से पहले किसी भी तरह के दबाव में नहीं है। हालेप को फाइनल में लातविया की जेलेना ओस्टापेंको से भिडऩा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हालेप फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग में 20 वर्षीय ओस्टापेंको से शनिवार को भिड़ेंगी।

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में हालेप ने कहा, जाहिर सी बात है, अगर मैं इसे जीत जाती हूं तो यह मेरे लिए खुशी की बात होगी। मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहती, क्योंकि इससे मेरे ऊपर दवाब बनेगा। उन्होंने कहा, ओस्टापेंको के खिलाफ खेलना मुश्किल होगा क्योंकि वह काफी अच्छा खेल रही हैं। उन्होंने कहा, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान दूंगी।

मैं उनके खेल पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही हूं। मैं बस अपना खेल खेलना चाहती हूं और एकाग्रता से आगे बढऩा चाहती हूं। उन्होंने कहा, मैं जानती हूं कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेल सकती हैं। उनके पास हारने को कुछ नहीं है। मैं पूरी तरह से तैयार हूं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं लातविया की खिलाड़ी भी फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके देश के राष्ट्रपति ने उनकी मां को फोन कर ओस्टापेंको के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी थी। ओस्टापेंको ने इस अपने लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा, मैं फाइनल में हूं। सिमोना अच्छी खिलाड़ी हैं। उनके खिलाफ मुझे आक्रामक रहना पड़ेगा और अपना स्वाभाविक खेल खेलना होगा। यह मुश्किल मैच होने वाला है और मुझे इसके लिए तैयार रहना होगा।

(IANS)

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन