डेविड वार्नर ने इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी, जानें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 जून 2017, 3:14 PM (IST)

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच सोमवार को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला बरसात से धुल गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। बरसात के वक्त 183 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारू टीम 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना चुकी थी।

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 44 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद थे। वार्नर ने इस पारी के दौरान वनडे में 4000 रन पूरे कर लिए। वार्नर ने इस आंकड़े तक पहुंचने में 93 पारियां लीं और इस मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

30 वर्षीय वार्नर के अब 95 वनडे में 44.98 के औसत व 96.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 4004 रन हो गए हैं। वे 16 अर्धशतक और 13 शतक जड़ चुके हैं और उनका टॉप स्कोर 179 रन है। वार्नर के पास 64 टेस्ट और 63 टी20 मैच का अनुभव भी है। पिछले दिनों आईपीएल-10 में वार्नर के नेतृत्व में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही थी।

अब हम देखेंगे वनडे में सबसे तेज गति से 4000 रन पूरे करने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 81
कुल वनडे : 154
रन : 7135
औसत : 50.60
स्ट्राइक रेट : 89.24
50/100 : 33/25
टॉप स्कोर : 159 रन


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 88
कुल वनडे : 187
रन : 6721
औसत : 47.00
स्ट्राइक रेट : 90.20
50/100 : 45/11
टॉप स्कोर : नाबाद 189 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

विराट कोहली (भारत)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 93
कुल वनडे : 180
रन : 7836
औसत : 53.67
स्ट्राइक रेट : 90.98
50/100 : 40/27
टॉप स्कोर : 183 रन


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : 8 देशों में टक्कर, 7 बार हो चुका आयोजन, 6 ने जीता खिताब

गोर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 96
कुल वनडे : 128
रन : 5134
औसत : 45.03
स्ट्राइक रेट : 64.92
50/100 : 31/11
टॉप स्कोर : नाबाद 133 रन


ये भी पढ़ें - कोहली-अश्विन के सामने इनसे पार पाने की चुनौती, देखें टॉप-10

केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 96
कुल वनडे : 112
रन : 4461
औसत : 46.46
स्ट्राइक रेट : 84.13
50/100 : 29/9
टॉप स्कोर : नाबाद 145 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 100
कुल वनडे : 299
रन : 10405
औसत : 40.48
स्ट्राइक रेट : 79.51
50/100 : 63/19
टॉप स्कोर : 169 रन


ये भी पढ़ें - रोहित-धवन की जोडी इस मामले में है 7वें स्थान पर, देखें टॉप-10

डीन जोंस (ऑस्ट्रेलिया)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 102
कुल वनडे : 164
रन : 6068
औसत : 44.61
स्ट्राइक रेट : 72.56
50/100 : 46/7
टॉप स्कोर : 145 रन


ये भी पढ़ें - बर्मिंघम में पाक को विराट पटखनी, इन कारणों से भारत को मिली जीत

फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 104
कुल वनडे : 111
रन : 4106
औसत : 43.68
स्ट्राइक रेट : 87.67
50/100 : 28/8
टॉप स्कोर : 185 रन


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : 8 देशों में टक्कर, 7 बार हो चुका आयोजन, 6 ने जीता खिताब

सौरव गांगुली (भारत)

4000 रन पूरे करने के लिए खेलीं पारियां : 105
कुल वनडे : 311
रन : 11363
औसत : 41.02
स्ट्राइक रेट : 73.70
50/100 : 72/22
टॉप स्कोर : 183 रन

नोट : दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भी वनडे में 4000 रन पूरे करने के लिए 105 पारियां खेली थीं।

ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10