स्पेन के लोबेरा इस दिग्गज की जगह बने एफसी गोवा के कोच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 जून 2017, 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली। स्पेन के सर्जियो लोबेरा को ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी जिको की जगह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एफसी गोवा का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। एफसी गोवा ने लोबेरा के साथ दो साल का करार किया है।

फ्रेंचाइजी ने सोमवार को एक बयान जारी कर लोबेरा को कोच नियुक्त करने की जानकारी दी। बयान के मुताबिक, स्पेन के क्लब यूडी लास प्लामास और मोरक्को की मोगहरेब टेटोयुआन के कोच रह चुके लोबेरो जुलाई के पहले सप्ताह में क्लब के साथ जुड़ेंगे। वे 2012-13 सत्र में स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा भी रह चुके हैं।

एफसी गोवा के अध्यक्ष अक्षय टंडन ने एक बयान जारी कर कहा, काफी विस्तृत प्रक्रिया से गुजरते हुए तकरीबन 60 नामों पर विचार करने के बाद हम सर्जियो लोबेरो को टीम का कोच नियुक्त करते हुए खुशी महससू कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमने कोच का चयन करते हुए इस बात का ध्यान रखा कि हम उस व्यक्ति को कोच बनाएं, जो गोवा की फुटबॉल को आगे ले जाए। हमारी इस सोच के मुताबिक सर्जियो लोबेरो सही व्यक्ति हैं। कोच बनने के बाद लोबेरो ने कहा, एफसी गोवा के साथ करार करते हुए मुझे खुशी हो रही है।

मैं अपने करियर में एफसी गोवा को सही जगह के रूप में देखता हूं। मुझे उम्मीद है कि हम इस क्लब के लिए अच्छे परिणाम निकालेंगे। पूर्व कोच जिको के मार्गदर्शन में एफसी गोवा दो बार आईएसएल की उपविजेता रही है।

(IANS)

ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन