मांगों को लेकर मनाली टैक्सी यूनियन का चक्का जाम

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 जून 2017, 11:09 AM (IST)

मनाली। अपनी मांगों को लेकर स्थानीय टैक्सी आॅपरेटर्स ने अपने अध्यक्ष राज कुमार डोगरा की अगुआई में शाम करीब 6.30 बजे से मनाली के आईबैक्स चैक पर धरना दिया जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। गौरतलब है कि गत दिवस स्थानीय प्रशासन ने टैक्सी यूनियन आॅपरेटर्स को रोहतांग परमिट हासिल करने में पेश आ रही समस्याओं के समाधान का स्थानीय विधायक गोबिन्द सिंह ठाकुर और लाहुल स्पिति के विधायक रवि ठाकुर की मध्यस्तता के बाद आश्वासन दिया था। उस पर अमल न होने के कारण टैक्सी आॅपरेटर्स को यह कडा कदम उठाने पर मजबूर होना पडा। इस धरने के कारण जहां मनाली में यातायात अबरूद्ध होने से मनाली-कुल्लू, मनाली-वाम तट और मनाली-बाहंग रोड पूरी तरह जाम हो गया, वहीं पर्यटकों सहित स्थानीय वासियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

किसी भी तरह की वाहन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण पर्यटकों को पैदल ही अपने गन्तव्य की ओर जाना पड़ा। कल शाम तक मनाली पहुंचे पर्यटकों को सामान उठा कर अपने होटलों की ओर जाते देखा गया। धरना स्थल पर स्थानीय विधायक गोविंद सिंह ठाकुर समझाइश कर कोई समाधान निकाले जाने का प्रयास कर रहे थे।एएसपी निश्चिन्त नेगी, डीएसपी पुनीत रघु, के.डी. शर्मा एसएचओ मनाली, तहसीलदार मनाली हरीश शर्मा अपने दलबल सहित स्थिति पर नजर रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे