स्वस्थ रहने के लिए जीवन में व्यायाम का खास महत्व : कलेक्टर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 10:06 PM (IST)

भरतपुर। कंपनी बाग स्थित जिला क्लब पर सोमवार को नवनिर्माणाधीन भवन में जिला कलेक्टर डॉ. नरेन्द्र कुमार ने फिटनेस जिम का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जीवन में कसरत का खास महत्व है। इस अवसर पर उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. जैन सहित क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। उन्होंने जिला क्लब पर योग की क्लास आयोजित करवाने की बात भी कही। जिनमें हृदय रोग से पीडि़तों के लिए विशेष कसरतें कराने को कहा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल, महेश बंसल, संयुक्त सचिव, अनुराग गर्ग, संजय शुक्ला पार्षद नगर निगम, डॉ. कपिल, दीपक गुप्ता, दीपक जैन, दीपक फौजदार, जिनेन्द्र जैन, श्याम कुमार, विवेक गोयल, सुधीर गुप्ता, पंकज तंबर, शैली शर्मा सीनियर जिम ट्रैनर, एवं जिला क्लब के पदाधिकारी, सदस्य सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे