डीएवी स्कूल के नन्हें-मुन्हों ने मनाया पर्यावरण दिवस

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 6:58 PM (IST)

मनाली। डीएवी पब्लिक स्कूल मनाली में आज विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों ने पौधरोपण भी किया। विज्ञान के अध्यापक व प्रिंसिपल सुरजीत राणा द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लाभ व हानि के संदर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। 12वीं कक्षा के छात्र राकेश तथा अंकिता ने पर्यावरण को ले कर अपने विचार रखे। कक्षा 9 वीं तथा 10वीं के छात्रों ने मनाली के मालरोड पर एक पर्यावरण जागरूकता रैली में भाग लिया और साक्षात्कार समूह के छात्र छात्राओं ने पुलिस स्टेशन, टैक्सी यूनियन , मालरोड तथा प्रैस क्लव जा कर मनाली में पर्यावरण सम्बन्धित समस्या के हल को लेकर प्रश्न किए। इस अवसर पर सभी अध्यापकों व छात्रों ने अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने की शपथ ली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे