चैंपियंस ट्रॉफी : बरसात से धुला मैच, ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ीं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 6:43 PM (IST)

द ओवल। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मैच भी धुल गया और उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा। यहां सोमवार को खेले गए ग्रुप ए के मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी कर 182 रन बनाए। जवाब में जब ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 83 रन बना लिए थे तो बरसात आ गई और फिर खेल नहीं हो पाया। उस समय डेविड वार्नर 40 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 22 रन बनाकर क्रीज पर थे।

आरोन फिंच 19 रन बनाकर रूबेल हुसैन की गेंद पर पगबाधा हो गए थे। ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच भी बरसात से धुल गया था। अब उसका ग्रुप ए में अंतिम मैच मेजबान इंग्लैंड से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और उसे अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से भिडऩा है।

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने वाली बांग्लादेश के लिए सिर्फ सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (95) का बल्ला चला। तमीम के अलावा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने 29 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया। तमीम और शाकिब के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 69 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

तमीम 43वें ओवर की पहली गेंद पर 181 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। स्टार्क की गेंद पर हाजलेवुड ने उनका कैच लपका। पहले मैच में शतक लगाने वाले तमीम मात्र पांच रन से लगातार दूसरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 114 गेंदों की अपनी सूझबूझ भरी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। 48 गेंदों में दो चौके लगाने वाले शाकिब, हेड की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए। बांग्लादेश के सात बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सके।

स्टार्क ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए, जबकि एडम जाम्पा को दो विकेट मिला। जोश हाजलेवुड, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड और मोएजिज हेनरिक्स को एक-एक सफलता मिली।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, इमरूल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्ला, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), आरोन फिंच, डेविड वार्नर, मोएजिज हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, एडम जाम्पा, जोश हैजलवुड।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे