भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब रियाज को इतना ठोका कि...ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 5:25 PM (IST)

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में रविवार (4 जून) को गत चैंपियन भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। सरफराज का अनुमान था कि बरसात के मौसम की वजह से तेज गेंदबाजों को खूब मदद मिलेगी।

हालांकि बाएं हाथ के अनुभवी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने इस बात को बिल्कुल गलत साबित कर दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने वहाब की जमकर खबर ली। 9वां ओवर डालते समय पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान छोडक़र बाहर जाना पड़ा। लेकिन तब तक वहाब 8.4 ओवर में बगैर मेडन व विकेट के 87 रन ठुकवा चुके थे।

इसके साथ ही वे चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए। वैसे 31 वर्षीय वहाब 25 टेस्ट में 78, 79 वनडे में 102 और 27 टी20 मुकाबलों में 28 विकेट ले चुके हैं। वहाब ने वर्ष 2011 के वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ पांच विकेट चटकाए थे।

अब हम नजर डालेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा रन पिटवाने वाले 9 और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तिनाशे पेनीअंगारा (जिम्बाब्वे)

कब : 10 सितंबर 2004
कहां : बर्मिंघम
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-86-1
इकोनोमी रेट : 8.60
नतीजा : इंग्लैंड 152 रन से जीता


ये भी पढ़ें - रोहित-धवन की जोडी इस मामले में है 7वें स्थान पर, देखें टॉप-10

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

कब : 27 सितंबर 2009
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-85-1
इकोनोमी रेट : 8.50
नतीजा : न्यूजीलैंड 38 रन से जीता


ये भी पढ़ें - भुवी ने इनसे सीखे गेंदबाजी के गुर, धोनी ने सिखाया फील्डिंग जमाना

लोनवाबो सोत्सोबे (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 6 जून 2013
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-83-2
इकोनोमी रेट : 8.30
नतीजा : भारत 26 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

शेन बोंड (न्यूजीलैंड)

कब : 27 सितंबर 2009
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 9-0-82-0
इकोनोमी रेट : 9.11
नतीजा : न्यूजीलैंड 38 रन से जीता


ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन

जेक बॉल (इंग्लैंड)

कब : 1 जून 2017
कहां : द ओवल
विरुद्ध : बांग्लादेश
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-1-82-1
इकोनोमी रेट : 8.20
नतीजा : इंग्लैंड 16 गेंद पहले 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - बर्मिंघम में पाक को विराट पटखनी, इन कारणों से भारत को मिली जीत

रोरी क्लीनवेल्ट (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 6 जून 2013
कहां : कार्डिफ
विरुद्ध : भारत
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-81-0
इकोनोमी रेट : 8.10
नतीजा : भारत 26 रन से जीता


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

शमिंडा एरंगा (श्रीलंका)

कब : 13 जून 2013
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-80-2
इकोनोमी रेट : 8.00
नतीजा : श्रीलंका 17 गेंद पहले 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - No.1 बल्लेबाज से सिर्फ 67 रन पीछे हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

वायने पार्नेल (दक्षिण अफ्रीका)

कब : 22 सितंबर 2009
कहां : सेंचुरियन
विरुद्ध : श्रीलंका
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-79-3
इकोनोमी रेट : 7.90
नतीजा : श्रीलंका डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 55 रन से जीता


ये भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी : कप्तानों में दूसरे नंबर पर कोहली, देखें सबका प्रदर्शन

कोलिंस ओबुया (केन्या)

कब : 20 सितंबर 2002
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-77-2
इकोनोमी रेट : 7.70
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 176 रन से जीता

ये भी पढ़ें - धोनी और जडेजा हैं टॉप पोजिशन पर, देखें सभी 15 सितारों का प्रदर्शन