सिंगापुर में 16वीं शांगरीला वार्तालाप समाप्त

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 5:14 PM (IST)

बीजिंग। सिंगापुर में आयोजित16वीं शांगरीला वार्तालाप 4 जून को समाप्त हुई जिसमें 22 मंत्री स्तरीय प्रतिनिधि, 12 देशों के सैन्य प्रतिनिधि तथा 39 देशों के सैनिक अफसरों और विद्वान उपस्थित हुए।

चीनी जनमुक्ति सेना के सैन्य विज्ञान अकादमी के उपडायरेक्टर जनरलहलेई ने भी वार्तालाप में भाग लिया। चीनी प्रतिनिधियों ने दूसरे देशों के प्रतिनिधियों के साथ परमाणु खतरे, सुरक्षा सहयोग, नयी तकनीक के प्रयोग, समुद्रीय मुठभेड़ की रोकथाम जैसे सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया।

वार्तालाप में चीनी प्रतिनिधियों ने थाइवान मुद्दे पर अमेरिकी प्रतिनिधि के बयान पर संदेह जताया। इसके प्रति अमेरिकी प्रतिनिधि ने तुरंत ही जवाब दिया कि अमेरिका एक चीन की नीति पर कायम रहेगा। इससे चीन और अमेरिका के बीच आपसी लाभ वाले सहयोग को सही दिशा में बनाये रखता है। साथ ही चीनी प्रतिनिधियों ने पूर्वी और दक्षिणी चीन सागरों में तनाव की रोकथाम के बारे में अपने रुखों पर प्रकाश डाला।


स्त्रोत-चाइना रेडियो इंटरनेशनल,बीजिंग

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे