चीन और नेपाल संयुक्त रूप से पनबिजलीघर परियोजना का विकास करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 5:04 PM (IST)

बीजिंग। चीन के गेज़ुबाग्रुप कंपनी लिमिटेड और नेपाल सरकार ने 4 जून को नेपाल के प्रधानमंत्री भवन में सहयोग के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों पक्ष एकसाथ मिलकर बोधिगंड की पनबिजलीघर परियोजना पर सहयोग करने के लिए आधार बनाया।


नेपाल के ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी समझौते के अनुसार एक विनियमन कमेटी की स्थापना के लिए दोनों पक्ष अपने अपने प्रतिनिधि भेजेंगे, ताकि समझौते के विभिन्न ठोस नियम पर अमल किया जा सके। परियोजना की रिपोर्ट के अनुसार इस परियोजना में 2 अरब 41 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पूंजी लगाई जाएगी।


यह पनबिजलीघर नेपाल की राजधानी काठमांडू से 80 किलोमीटर दूर बनाया जाएगा। इस परियोजना से लंबेसमयतक नेपाल को बिजली मिलेगी।


स्त्रोत-चाइना रेडियो इंटरनेशनल,बीजिंग

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे