गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली स्वछता की शपथ

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 3:17 PM (IST)

गुरूग्राम। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। नगर निगम आयुक्त वी. उमाशंकर ने सभी को स्वच्छता के प्रति सजग रहने और समय देने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उमाशंकर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस सरकार द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

इसके तहत नगर निगम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करके नागरिकों को अपने घर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र की भी सफाई पर ध्यान देने के बारे में जागरूक किया गया है। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी कलाकार स्वच्छता एवं कचरा अलग-अलग करने के बारे में नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं।

उमाशंकर ने कहा कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से होता है। अगर हमारा आसपास का क्षेत्र साफ रहेगा, तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का यह सपना नागरिकों की भागीदारी के बिना साकार नहीं हो सकता। उन्होंने शहर वासियों का आह्वान किया कि वे स्वच्छता के इस अभियान में बढ़-चढक़र सहयोग करें।इधर-उधर कचरा ना डालें और ना ही दूसरों को डालने दें।

इस मौके पर नगर निगम के सीनियर टाऊन प्लानर सुधीर चौहान, चीफ अकाऊंट ऑफिसर ओपी शर्मा, चीफ इंजीनियर एमआर शर्मा, एसई एनडी वशिष्ठ एवं सुभाष भांभू, डीडी ऑडिट प्रदीप पुनिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे