सिंहपुर में नरैनी विधायक का क्षेत्रीय कार्यालय खुला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 1:57 PM (IST)


बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के नरैनी सीट से भाजपा विधायक राजकरन कबीर ने जनता से सीधा संवाद करने और उनकी समस्याओं के निदान के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम गांव सिंहपुर में क्षेत्रीय कार्यालय खोल दिया है। उनकी अनुपस्थिति में प्रतिनिधि एनके ब्रम्हचारी ने कार्यालय का उद्घाटन रविवार शाम किया है।



विधायक राजकरन कबीर को यह सुझाव युवा पत्रकार शशिकांत त्रिपाठी और कैमरामैन नीरज कोटार्य ने दिया था, इन दोनों के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय की शुरुआत भी हुई है। कार्यालय का उद्घाटन करने विधायक जी को ही जाना था, लेकिन अचानक सरकारी बैठकें लग जाने की वजह से उन्होंने अपने प्रतिनिधि एनके ब्रम्हचारी को भेजा। वहां पहुंचने के बाद उनके प्रतिनिधि ने सबसे पहले खुले मंच से लोगों की समस्याएं सुनी और जनता की मांग पर विधायक जी से इजाजत लेकर सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तीन सरकारी नलकूप, एक राजकीय इंटर काॅलेज, राजकीय अस्पताल और प्रस्तावित थाना खुलवाए जाने की पहल करने की घोषणा की है। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि एक माह में दो दिन खुद विधायक जी इस कार्यालय में आकर जनता से रूबरू होंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


एनके ब्रम्हचारी ने ऐसी सोच पैदा करने वाले शशिकांत और नीरज कोटार्य को भी बधाई दी और कहा कि ऐसे ही युवा पीढ़ी की सोच रही तो परिवर्तन बहुत जल्द होगा।

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...