इस आर्टिस्ट ने दुनियां के बड़े नेताओं के हाथ में थमाया कटोरा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 1:22 PM (IST)

आम तौर पर कोई भी व्यक्ति किसी बड़े नेता और हस्ती से पंगा नहीं लेता है, लेकिन इस आर्टिस्ट की इतनी हिम्मत की इसने दुनियां के बड़े—बड़े नेताओं से पंगा लिया है। जी हां दुबई में स्थित Ayyam Gallery में इन दिनों एक आर्टिस्टिक एक्जीबिशन लगी थी, जिसमें बहुत ही बेहतरीन कलाकारी के जरिये दुनिया के बड़े-बड़े नेताओं को इतना कमजोर दिखाया गया है, जिसकी आलोचना की जा सकती है। खैर इस प्रदर्शनी में लगाईं गई सभी पेंटिंग्स को अब्दुल्ला ओमारी ने बनाया है और उनकी इन पेटिंग्स की इस सीरीज को ‘The Vulnerability Series’ नाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

या फिर यह भी कहा जा सकता है कि इस सीरियाई आर्टिस्ट ने दुनियां में फैली गरीबि और रिफ्यूजी की जिंदगी का दर्शाने के लिए ऐसा किया हो।

ये भी पढ़ें - ...तो इसलिए रोजाना शेव करती है यह हसीना!

इस तरह की समस्या को दिखाने के लिए यह एक नया तरीका है। इन तस्वीरों को देखकर आपको एक बिल्कुल अलग अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें - गाय के एक लीटर मूत्र में 10 मिलीग्राम सोना

ये भी पढ़ें - कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...

ये भी पढ़ें - इस लडकी की कमर देख हर कोई दंग, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - इस कंघी में छुपा हुआ है, दुनिया का सबसे ब़डा राज़

ये भी पढ़ें - देखिए समुद्र के अंदर अनोखा म्यूजियम