विश्व पर्यावरण दिवस पर आई प्यासे पेड़ों की याद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 1:05 PM (IST)

करनाल। विश्व पर्यावरण दिवस पर करनाल मेें अधर में लटकी 500 मीटर की स्मार्ट सड़क के बीचों-बीच लगे कई दिनों से प्यासे पौधों का आज सोमवार को भाग्य खुल गया। मानो उनके न्यारे के वारे हो गए। कई दिनों से प्यासे नन्हें पौधों ने जी भरकर पानी पिया। मुरझाए और झुके नन्हें पौधों ने पानी पीकर राहत की सांस ली और जमीन के साथ लगने वाले पौधे फिर से खड़े हो गए।

खास बात यह भी रही कि आज सीएम को बुलाओगे विकास कार्य करवाओ की कहावत भी चरितार्थ न हो सकी, चूंकि सीएम साहब तो करनाल में सैकड़ों बार आए, लेकिन इन नन्हें पौधों को प्यासे ही रहना पड़ा। हां यूं जरूर कह सकते हैं कि विश्व पर्यावरण दिवस पर इन नन्हें पौधों की प्यास बुझ गई। अब कई बड़े सवाल मेरे जहन में आ रहे हैं कि अब क्या ये पौधे फिर से विश्व पर्यावरण दिवस की बाट जोहेंगे या फिर इन्हें पर्याप्त पानी मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे