बाहुबली-2: 35 दिन का ‘सुपर’सफर, अब स्थिरता पर,नहीं टूटेंगे रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 09:37 AM (IST)

गत 28 अप्रैल को प्रदर्शित हुई निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2: द कन्क्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 5 सप्ताह का सफर पूरा कर लिया है। इन 35 दिनों में उनकी स्क्रीन्स की संख्या और शोज में कमी जरूर आई लेकिन अभी-अभी यह फिल्म जितने सिनेमाघरों में चल रही है उतने सिनेमाघर तो नई फिल्मों को भी नसीब नहीं हो रहे हैं। जहां इसका प्रदर्शन जारी है वहां पर यह अभी भी रेगूलर चार शो में दिखायी जा रही है। बाहुबली-2: द कन्क्लूजन के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर जो कामयाबी प्राप्त की है, वह अविस्मरणीय है। वर्तमान समय के हिंदी फिल्मों के सुपर सितारे सलमान, आमिर, शाहरुख, ऋतिक, अजय, अक्षय की फिल्मों को इतनी सफलता कभी नहीं मिली है। विदेशी धरती पर दंगल के जरिए रिकॉर्ड कामयाबी हासिल करने वाले आमिर खान स्वयं की धरती पर हार गए थे। लेकिन क्षेत्रीय भाषा तेलुगू में बनी और हिन्दी में ‘डब’ होकर प्रदर्शित हुई निर्देशक एस.एस. राजामौली की के.वी.विजयेन्द्र प्रसाद लिखित और प्रभास अभिनीत बाहुबली-2 ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पिछले 35 दिनों से लगातार चलते हुए स्वयं को एक ‘मिथक’ बना लिया है। आमिर खान और सलमान खान की फिल्में आज की तारीख में बॉक्स ऑफिस पर रेगूलर शोज में चलते हुए पांच सप्ताह का सफर पूरा नहीं कर पाती हैं। बाहुबली-2 ने सफलतम छठे सप्ताह में प्रवेश किया है। कारोबार के लिहाज से यह सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली पहली हिन्दी फिल्म बन गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाहुबली-2 के सप्ताह-दर-सप्ताह पर नजर डालते हैं तो पाते हैं कि इसने तीन सप्ताह में हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 460 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसने हिंदी फिल्म उद्योग में 400 और 500 करोड क्लब की शुरूआत करते आमिर खान को एक नई चुनौती दी है। अब तक आमिर खान एक मात्र ऐसे सितारे रहे हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100, 200 और 300 करोड क्लब की शुरूआत की थी। बाहुबली-2: द कन्क्लूजन ने पहले सप्ताह में 247 करोड का कारोबार करके इस बात के संकेत दे दिए थे कि उन्हें अब कोई पीछे नहीं छोड सकता है।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

इस फिल्म ने दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 143.25 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। दूसरे सप्ताह में सौ करोड से ज्यादा का कारोबार अब तक हिन्दी सिनेमा की किसी भी फिल्म ने नहीं किया था। तीसरे सप्ताह में जरूर बाहुबली-2 के कारोबार में गिरावट आई। दूसरे सप्ताह की अपेक्षा 51 प्रतिशत कमी के साथ इसने 69.75 करोड का कारोबार किया। हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म तीसरे सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड का कारोबार करने में सफल होगी लेकिन यह 460 करोड के आंकडे पर रुक गई। फिर भी उसने हिन्दी भाषी बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित करने में सफलता प्राप्त की जिसे शायद ही कोई फिल्म तोड पाए।

ये भी पढ़ें - 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी

तीन सप्ताह में 460 करोड का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने चौथे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 29.40 करोड का कारोबार किया। उम्मीद यह की जा रही थी कि यह चौथे सप्ताह में ही 500 करोड क्लब की स्थापना करने में सफल होगी लेकिन यह सौभाग्य उसे पांचवे सप्ताह में प्राप्त हुआ जब उसने बॉक्स ऑफिस पर 11.78 करोड का कारोबार किया। पांच सप्ताह अर्थात् 35 दिनों में इसने कुल मिलाकर 501.18 करोड रुपये का कारोबार करके स्वयं को स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवाया है। अपने छठे सप्ताह में चल रही इस फिल्म से उम्मीद है कि यह इस सप्ताह भी बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड का कारोबार करके स्वयं को 510 करोड तक पहुंचाने में सफल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें - 14 साल, 28 फिल्में, 2 सुपरहिट, 3 हिट, अब ‘पद्मावती’ से आस

फिल्म वितरकों का कहना है कि बाहुबली-2: सफलतापूर्वक बॉक्स ऑफिस पर 50 दिन का सफर पूरा करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह लंबे समय बाद किसी फिल्म का लगातार शोज में चलते हुए 50 दिन पूरे करने का सफर होगा। हिन्दी सिनेमा के इतिहास में 50 दिन का सफर पूरा करने वाली अंतिम फिल्में राजश्री प्रोडक्शन की ‘विवाह’ और राजकुमार हिरानी की ‘थ्री इडियट’ रही हैं जिन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर 25 सप्ताह और 100 दिन का सफर पूरा किया था। आमिर खान की ही ‘दंगल’ ने भी भारत के कुछेक सिनेमाघरों में 50 दिन का सफर पूरा किया है, लेकिन वह रेगूलर शोज में नहीं रही है।

ये भी पढ़ें - इसे कहते हैं ग्लैमरस Mom, रेड कॉर्पेट पर भी नहीं छोड़ा ऐश ने अराध्या हाथ