चैंपियंस ट्रॉफी: सहवाग ने 1 वर्ष पहले ही कर दी भारत की जीत की भविष्यवाणी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 05 जून 2017, 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी में कल खेले गए भारत पाक के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 124 रनों से मात दी। भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33 ओवर में 164 रन ही बना सकी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले में भारत की जीत की भविष्यवाणी एक साल पहले ही हो गई थी। जी हां यह भविष्यवाणी भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने की थी। वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी। सहवाग ने ट्विट कर कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, पर एक भविष्यवाणी कभी फेल नहीं होती। ये देखिए 1 साल पहले की भविष्यवाणी।

इसके बाद सहवाग ने एक साल पहले किए ट्वीट का रिट्विट किया। दरअसल सहवाग ने एक साल पहले 4 जून 2016 को ट्विट किया था कि भारत पाकिस्तान मैच के लिए सिर्फ एक साल बचा है, मैं पाकिस्तान के लोगों से कहना चाहूंगा कि अपने टीवी सेट्स ना तोडें प्लीज...
मैच के दौरान भी सहवाग ने किया पाक को ट्रोल:


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वीरेन्द्र सहवाग ने कल भारत-पाक के मैच के दौरान भी कई ट्वीट्स किए और पाकिस्तान को काफी ट्रोल किया। मैच के दौरान वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया कि पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटा, अच्छा ट्राई किया. बधाई हो, भारत...
युवराज की बैटिंग पर ट्वीट करते हुए सहवाग ने लिखा कि शर्मा जी के बाद बैटिंग करने आए युवराज सिंह, इतना पेला की पाकिस्तान का धागा खोल दिया...
ज्ञातव्य है कि भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 319/3 रन बनाए थे। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 91, विराट कोहली ने 81 नाबाद, शिखर धवन ने 68 और युवराज सिंह ने 53 रन की इनिंग खेली। हार्दिक पंड्या ने केवल 6 बॉल की अपनी इनिंग में ताबडतोड बैटिंग करते हुए नाबाद 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा