इन 11 उपायों को अपनाने से रुकती है लक्ष्मी, धन-धान्य से भरा रहता है घर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 07 अक्टूबर 2017, 03:33 AM (IST)

हर इंसान की इच्छा होती है कि वह अमीर हो, ऐशो-आराम में उसका हर पल बीते और दुख उसके पास बिलकुल नहीं आये। ऐशो आराम को पाने के लिए वह दिन-रात मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसे वो लम्हा प्राप्त नहीं होता जिसकी कल्पना वह करता है। आर्थिक तंगी के चलते इंसान अपने आप में नहीं रहता, मानसिक शांति खो देता है और फिर वह पंडितों और ज्योतिषियों के चक्कर लगाने लगता है। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो आप नीचे बताये जा रहे उपायों को आजमा कर देखिये हो सकता है आपकी किस्मत पलट जाए और लक्ष्मी आपके द्वार पर खडी नजर आए। (यहां दिए जा रहे उपाय से हम इत्तेफाक नहीं रखते हैं आप इन्हें आजमाने से पूर्व अपने ज्योतिष से जरूर सम्पर्क करें)
अधिक जानकारी के लिए लेडी एस्ट्रोलॉजर सुमन रानी से संपर्क करें-
+91- 9815362648, +91 9872899205
website:- www.gurumata.com

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1. घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर उन्हें घर में न रखें।
2. रात को चावल, दही और सत्तू न खाएं।
3. सांझ के समय जब दिया बत्ती का वक्त हो उस वक्त सोना नहीं चाहिए, साथ ही यदि आप कोई कार्य कर रहे हैं, तो भी उसे कुछ मिनटों के लिए छोड कर पहले भगवान का स्मरण करें उसके बाद पुन: अपने कार्य में लग जाए।
4. प्रतिदिन शिवलिंग पर जल, बिलपत्र औश्र अक्षत (चावल) चढाएं।
5. महालक्ष्मी और श्रीविष्णु की पूजा करें।

ये भी पढ़ें - मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स तो कभी नहीं रहेगी पैसों की किल्लत

6. शाम के वक्त किसी मंदिर में दिया लगाएं।
7. पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा की पूजा करें।
8. घर में साफ सफाई रखें, इससे धन स्थायी रूप से आपके घर में रहेगा।
9. घर के उत्तर पूर्व में कचरा पात्र न रखें।

ये भी पढ़ें - 2017:नव ग्रह बदल रहे है अपना स्थान, जानें किस राशि पर क्या होगा असर

10. नल अथवा पानी की टंकी से पानी का टपकते रहना दरिद्रता का सूचक होता है। जितना हो सके इसे ठीक रखें। इसके साथ ही घर में टूटा-फूटा सामान रखने से बचें, विशेषकर पलंग पर बिछे हुए गद्दे के नीच कोई कागज-पत्र अन्य कुछ न रखें, छत और सीढी के नीचे कबाड जमा करके न रखें, इनसे भी धन की हानि होती है।
11. भोजन करने से पूर्व जूते उतार कर भोजन करें। फर्श पर बैठकर भोजन करें। नंगे फर्श पर न बैठें अपने बैठने के लिए चद्दर बिछाये। साथ ही आलथ पालथी मारकर बैठे। थाली में झूठन न छोडें।

ये भी पढ़ें - चुटकी भर नमक से हो सकते हैं चमत्कार